Advertisment

MPCA : MPCA की वार्षिक बैठक में अध्यक्ष पद के लिए इनका नाम आया सामने, महाआर्यमन बने नए सदस्य

author-image
Preeti Dwivedi
MPCA : MPCA की वार्षिक बैठक में अध्यक्ष पद के लिए इनका नाम आया सामने, महाआर्यमन बने नए सदस्य

इंदौर। MPCA  मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोशियन की वार्षिक बैठक आज इंदौर के होलकर स्टेडियम में संपन्न हुई। जिसमें मौजूदा कार्यकारिणी को निर्विरोध चुनने पर सहमति बनी है। जिसमें MPCA के अध्यक्ष पद पर अभिलाष खांडेकर ही बनें रहेंगे। आपको बता दें सिंधिया के बेटे महाआर्यमन भी MPCA के सदस्य बने हैं।

Advertisment

आगामी तीन साल तक यही रहेंगे पदस्थ —
आपको बात दें मध्य प्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) की वार्षिक साधारण सभा की बैठक में आगामी तीन वर्ष के लिए नए पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सहित छह नए सदस्य बनाए गए हैं। इसके अलावा वर्तमान कार्यकारिणी को ही दोबारा मौका दिया गया है।

अध्यक्ष और सचिव संभालते रहेंगे जिम्मेदारी —
आपको बता दें पहले की ही तरह आगे भी अभिलाष खांडेकर अध्यक्ष पद का तो संजीव राव सचिव की जिम्मेदारी संभालते रहेंगे। मात्र एक घंटे के लिए चली इस बैठक में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- मध्य प्रदेश की क्रिकेट टीम बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हमने रणजी ट्राफी जीतकर इतिहास रचा है। प्रदेश स्तर पर क्रिकेट के विकास के लिए जिस तरह के कार्य हो रहे हैं। अब उन्हें जिला और ग्रामीण स्तर तक ले जाने की योजना है। इसके लिए आगामी दिनों में कार्य योजना तैयार की जाएगी।

hindi news madhya pradesh topnews indore Mpca mahanaryaman scindia Holkar Stadium Madhya Pradesh Cricket Association
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें