Advertisment

MP : सीसीटीवी में दिखा तेंदुआ; बच्चों को घर के अंदर रखने और दरवाजे बंद रखने को कहा

author-image
Bansal News
MP : सीसीटीवी में दिखा तेंदुआ; बच्चों को घर के अंदर रखने और दरवाजे बंद रखने को कहा

महू। मध्य प्रदेश के महू में मिलिट्री कॉलेज ऑफ टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (एमसीटीआई) के परिसर में एक तेंदुए को एक कुत्ते का पीछा करते हुए देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि माल रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद फुटेज शनिवार देर रात का है। महू वन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी कैलाश जोशी ने कहा कि पगमार्क के आधार पर हमारा मानना है कि तेंदुआ करीब दो साल का है। उन्होंने कहा कि कोडरिया गांव के बाहरी इलाके में तेंदुए के आने के बाद सोमवार को आसपास के क्षेत्र में खासकर सूर्यास्त के बाद लोगों से बच्चों को घर के अंदर रखने और घर के दरवाजे बंद रखने का आग्रह किया गया है।

Advertisment
madhya pradesh मध्य प्रदेश MP एमपी Leopard asked to keep the doors of the house closed keeping kids indoors leopard seen in mhow panther बच्चों को घर के अंदर रखने महू में दिखा तेंदुआ
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें