Advertisment

MP में फिर चला बुलडोजर, गरबा पंडाल में पथराव करने वाले तीनों आरोपियों के मकान तोड़े

author-image
Bansal News
MP में फिर चला बुलडोजर, गरबा पंडाल में पथराव करने वाले तीनों आरोपियों के मकान तोड़े

मंदसौर। मध्यप्रदेश सरकार एक बार फिर सख्त नज़र आ रही है। मंदसौर जिले की सीतामऊ तहसील के ग्राम सुरजनी में गरबा पंडाल में पथराव करने वाले तीनों आरोपियों के मकानों पर मंगलवार को प्रशासन ने बुलडोजर चला दिए। सुबह से ही प्रशासनिक अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और अवैध मकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की दी।

Advertisment

https://twitter.com/ArtitstSachin/status/1577307450851864576

मध्यप्रदेश सरकार पहले भी इस तरह की कार्रवाई करती रही है। सीतामऊ एसडीएम संदीप शिवा ने बताया कि जानबूझकर उपद्रव करने वाले तीन आरोपितों अकलू, जाफर और रईस के अवैध मकानों को तोड़ने की कार्रवाई की है। तीनों ही आदतन अपराधी हैं और थानों में इनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। इतना ही नहीं अभी आरोपियों पर कार्रवाई आंगे भी जारी रहेंगी।

hindi news madhya pradesh Mandsaur "Stone pelting in Garba pandal Mandsaur Mandsaur administration mandsaur bulldozer mandsaur bulldozer News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें