Advertisment

MP : प्रदेशभर से जुटेंगे सरपंच; ग्राम स्वराज की स्थापना व सुलभ न्याय व्यवस्था की होगी ट्रेनिंग

author-image
Bansal News
MP : प्रदेशभर से जुटेंगे सरपंच; ग्राम स्वराज की स्थापना व सुलभ न्याय व्यवस्था की होगी ट्रेनिंग

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में प्रदेश स्तरीय सरपंच प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बुधवार 7 दिसंबर को किया जाएगा। जिसमें प्रदेशभर के 23 हजार से ज्यादा सरपंच शामिल होंगे। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह सरपंचों को संबोधित करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि सरपंचों का मानदेय और विकास निधि बढ़ाने घोषणा इस दौरान सीएम कर सकते हैं, जो वर्तमान में 1750 रुपए मानदेय और 15 लाख रुपए विकास राशि है।

Advertisment

भोपाल के जंबूरी मैदान पर होने वाला यह आयोजन बुधवार सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा। बताया गया है कि प्रदेश के गांवों में ग्राम स्वराज की स्थापना व सुलभ न्याय व्यवस्था के लिए यह सम्मेलन आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 53 पंचायतों सरपंच शामिल होंगे। इस दौरान सरपंचों के लिए पंचायतों में स्वराज स्थापित किए जाने संबंधी ट्रेनिंग दी जाएगी। बता दें इस आयोजन के लिए पहले से ही तैयारियों की जा रही हैं। जिसके लिए सीएम ने बैठक कर जानकारी भी ली थी। समीक्षा बैठक में कहा गया था कि सरपंच सम्मेलन में जन-प्रतिनिधियों को ऐसी जानकारी दी जाए, जिससे वे सम्मान के साथ अपने अधिकारों का उपयोग कर सकें।

madhya pradesh मध्य प्रदेश bhopal भोपाल Gram Swaraj Jamboree Grounds Sarpanch from all over the state will gather in Bhopal Training of sarpanches on Wednesday Village Sarpanch
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें