Advertisment

MP : अविश्वास प्रस्ताव और जीतू पटवारी पर गृह मंत्री ने दिया बड़ा बयान

author-image
Bansal News
MP : अविश्वास प्रस्ताव और जीतू पटवारी पर गृह मंत्री ने दिया बड़ा बयान

भोपाल। सदन में कांग्रेस द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव और जीतू पटवारी के भोजन वाले बयान पर शुक्रवार को मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान नहीं रहकर कमलनाथ जी ने सिद्ध कर दिया है कि कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव बकवास था। कल कांग्रेस में होड़ लगी थी कौन कितना झूठ बोल सकता है। वहीं कांग्रेस के जीतू पटवारी के भोजन वाले बयान पर भी गृह मंत्री ने पलटवार किया। उन्होंने जीतू पटवारी द्वारा लगाए गए आरोपों पर कहा कि जीतू पटवारी ने झूठ बोला है।

Advertisment

गृह मंत्री ने कहा कि सदन में जीतू पटवारी ने कहा कि bjp ने 90 बार भोजन कराया, जिसका बिल सरकार ने दिया है, जो कागज लेकर वो दिखा रहे थे वह उनकी ही सरकार के समय के कागज थे। जो उनके द्वारा बनवाए गए थे। उन्होंने कहा कि जो पर्यटन विभाग के कागज दिखाए गए वे एजेंसी तो कई विभागों में खाना सप्लाई करते हैं। गृह मंत्री ने कहा कि इस बार हम जीतू पटवारी का मामला प्रश्न उत्तर समिति में ले जाएंगे। इस मामले में बीजेपी संगठन भी निश्चित ही कार्रवाई करेगा। गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि उनकी (कांग्रेस) सरकार में 100 करोड़ से ज्यादा का जनसपंर्क में घोटाला हुआ था।

hindi news mp latest news Breaking News today news latest news Politics MP news madhya pradesh news mp politics Politics News top news Live News kamal nath news MP today news political news mp political news madhya pradesh politics MP Politics News Madhya Pradesh political news mp political crisis madhya pradesh politics news politics ibc24 politics in cg mp political mp politics latest news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें