/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mp-Zero-GST-on-beef-politics-Congress-vs-BJP-hindi-news-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- MP में गोमांस पर GST फ्री पर मचा सियासी घमासान।
- जीतू पटवारी के आरोपों पर बीजेपी ने किया पलटवार।
- सीएम मोहन बोले- प्रदेश में 2004 से ही बैन है गौहत्या।
Madhya Pradesh Zero GST Beef Controversy: मध्यप्रदेश में गोमांस को लेकर एक बार फिर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने गोवंश पशुओं के मांस पर जीरो GST को लेकर बीजेपी सरकार घेरा तो मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी पलटवार करते हुए कहा कि एमपी में 2004 से ही गौहत्या पूरी तरह बैन है। सीएम ने साफ किया कि प्रदेश में गो हत्या संभव नहीं है। गौमाता को परेशान करने की जगह जेल में है। साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी कांग्रेस के गंभीर आरोपों को लेकर तीखा हमला बोला।
गोमांस को लेकर बड़ा सियासी विवाद
दरअसल, केंद्र सरकार ने 22 सितंबर से जीएसटी की दरों में कटौती की है। नए GST नियमों में कथित गोवंशीय मांस को जीरो टैक्स श्रेणी में रखने को लेकर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। मध्यप्रदेश वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा जारी गजट नोटिफिकेशन में गोवंशीय पशुओं के मांस को GST मुक्त किए जाने का जिक्र सामने आने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (PCC Chief Jitu Patwari) ने तीखा विरोध दर्ज किया है।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के तीखे आरोप
जीतू पटवारी ने कहा कि एक ओर बीजेपी खुद को गौभक्त बताती है और दूसरी ओर गोमांस पर जीरो GST लागू कर रही है। गोमांस GST फ्री किया है। यह दोहरी मानसिकता है। ये फैसला गौमाता का अपमान है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार को यह बताना चाहिए कि इसका समाज को क्या संदेश मिल रहा है?
पटवारी ने कहा, "हम कांग्रेस की ओर से स्पष्ट करते हैं कि गाय की हत्या किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और ना ही गोमांस का निर्यात होने देंगे।"
उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि बीजेपी गाय का कत्ल कराती है। भारत से सबसे अधिक गोमांस का निर्यात हो रहा है और इसमें बीजेपी शासित राज्य भी शामिल हैं। यदि भारत की गौमाता का मांस विदेशों में जा रहा है, तो इसके लिए कौन जिम्मेदार है? देश और राज्यों में तो बीजेपी की ही सरकार है।" पटवारी ने घोषणा की कि इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस 26 और 27 सितंबर को प्रदेशभर में आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस "गाय माता की रक्षा करेगी और नकली गौभक्तों का चेहरा बेनकाब करेगी।"
सीएम मोहन यादव ने किया पलटवार
गोमांस के विवाद के बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर तीखा पलटवार किया है। बालाघाट जिले के कटंगी में बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने गौमाता की महिमा और सरकार की प्रतिबद्धता को लेकर स्पष्ट संदेश दिया।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि हमारे 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास गौमाता में होता है। गाय हमारे संस्कार और संस्कृति का केंद्र है, जिसके घर गाय है, वो गोपाल है, और जो गाय के साथ खेती करे, वही सच्चा किसान है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि गौहत्या मध्यप्रदेश में संभव ही नहीं है। सरकार ने 2004 में ही इस पर सख्त प्रतिबंध लागू कर रखा है। यदि कोई गौमाता को परेशान भी करता है, तो हमारी सरकार ऐसे लोगों को सीधे जेल भेजती है। गौ-तस्करी करने वाले कई ट्रक और वाहन जब्त किए गए हैं। इस पर सख्ती से कार्रवाई जारी है।
कांग्रेसियों का गौमाता से कोई लेना देना नहीं
सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग राजनीतिक लाभ के लिए गौमाता जैसे संवेदनशील विषयों का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन मध्यप्रदेश की जनता सब समझ चुकी है। कांग्रेसियों का गौमाता से कोई लेना देना नहीं। वह तो गौमाता के हत्यारों की रिश्तेदार है। उसने ही दशकों पहले करपात्री महाराज और साधु संतों पर गोलियों तक चलवाईं। कांग्रेस ने अपना गाय-बछड़े का चुनाव चिन्ह बदलकर पंजा कर दिया। कांग्रेस के इस पाप को जनता कभी माफ नहीं करेगी।
ये खबर भी पढ़ें....Indore Airport Rat Bite: इंदौर एयरपोर्ट पर पैंसेजर की पैंट में घुसा चूहा, पैर पर काटा, नहीं मिली मेडिकल मदद, जानें मामला
कांग्रेस का हाथ गो-तस्करों के साथ...
इधर, कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा, "मैंने GST लिस्ट कई बार देखी, कहीं गोमांस पर टैक्स फ्री का जिक्र नहीं मिला। जीतू पटवारी किस आधार पर बोल रहे हैं, समझ से परे है।"
वहीं बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने तीखा हमला करते हुए कहा, "कांग्रेस का हाथ गो-तस्करों के साथ है। MP में गौहत्या पर 2004 से सख्त कानून है और गाय काटने वालों की जगह जेल में है।" उन्होंने याद दिलाया कि कमलनाथ सरकार के दौरान गो-पालकों को जेल भेजने की कोशिश की गई थी, जबकि कांग्रेस के नेता अब गौभक्ति पर भाषण दे रहे हैं। शर्मा ने कहा, “कांग्रेस को गाय पर ज्ञान देने से पहले अपने इतिहास पर नजर डालनी चाहिए।”
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें