Advertisment

MP Youth Maha Panchayat : शिवराज सिंह चौहान की बड़ी घोषणा, युवाओं को इस योजना के तहत मिलेगा 8000 रुपये महीना

MP Youth Maha Panchayat : शिवराज सिंह चौहान की बड़ी घोषणा, युवाओं को इस योजना के तहत मिलेगा 8000 रुपये महीना mp-youth-maha-panchayat-shivraj-singh-chouhans-big-announcement-youth-will-get-rs-8000-per-month-under-this-scheme-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Youth Maha Panchayat : शिवराज सिंह चौहान की बड़ी घोषणा, युवाओं को इस योजना के तहत मिलेगा 8000 रुपये महीना

भोपाल। MP Youth Maha Panchayat मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चैथे कार्यकाल के तीन साल पूरे होने पर युवाओं से जुड़ी कई घोषणाएं की हैं। इस मौके पर भोपाल में यूथ महापंचायत का आयोजन किया गया। जहां सीएम शिवराज ने युवा नीति और मध्यप्रदेश सरकार का पहला युवा पोर्टल लॉंच किया। इस अवसर पर राज्य युवा पुरस्कार और कई योजनाओं में करोड़ों का लाभ वितरण किया गया। साथ ही एक और बड़ी घोषणा करते हुए उन्होंने कहा है कि एक बार परीक्षा फीस भर कर साल भर मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से संचालित प्रवेश परीक्षाओं में बच्चे बैठ सकेंगे। साथ ही उन्होंने कहा है कि एक जून से युवाओं के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू करेंगे। जिसके बाद एक जुलाई से पैसा मिलना शुरू हो जाएगा। यूथ महापंचायत में मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कई बड़ी घोषणाएं की है। सीएम ने प्रदेश के लिए नई युवा नीति का ऐलान किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि लर्न एंड अर्न के सिद्धांत पर आधारित इस योजना में 8000 रुपये महीना दिया जाएगा।

Advertisment

हो सकते हैं ये बड़े ऐलान - MP Youth Maha Panchayat 
आपको बता दें आज राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में यूथ महापंचायत का आयोजन होने जा रहा है। जहां युवाओं को लेकर कई बड़ी घोषणाएं सीएम द्वारा किया जा सकता है। हो सकता है इस दौरान युवा आयोग का गठन और युवा सलाहकार परिषद के गठन का ऐलान भी किया जा सकता है। इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में युवाओं का एक बड़ा वर्ग है जिसे हाथ में लेने के लिए सरकार MP Youth Maha Panchayat  ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है। जिसमें युवाओं के हित में कई बड़े निर्णय लेने की तैयारी है।

यूथ महापंचायत में प्रमुख रूप से कल्याणकारी योजनाओं के युवा हितग्राही, MP Youth Maha Panchayat  विभिन्न क्षेत्रों के यंग अचीवर्स, विद्यार्थी और यंग प्रोफेशनल्स शामिल होंगे। वहीं, प्रदेश के 15 जिलों भोपाल, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, विदिशा, इंदौर, उज्जैन, देवास, आगर मालवा, शाजापुर, हरदा, नर्मदापुरम, सागर, गुना और अशोकनगर के युवा भी महापंचायत में सहभागी बनेंगे। सभी जिलों में कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की व्यवस्था भी रहेगी।

MP Breaking News bhopal news today mp news mp BJP MP Youth Maha Panchayat : MP Youth Maha Panchayat :
Advertisment
चैनल से जुड़ें