MP Youth Congress Election Nominations President General secretary List 2025: मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस (MP Youth Congress) ने नामांकन पत्रों (Nomination Papers) की जांच के बाद 18 उम्मीदवारों की सूची (Candidates List) जारी कर दी गई है। कुल 20 नामांकन फार्म (Enrollment Form) जमा हुए थे, जिनमें से एक फार्म डॉ. दौलत पटेल (Dr. Daulat Patel) का खारिज (Rejected) कर दिया गया है, जबकि राजीव सिंह (Rajeev Singh) का नामांकन फिलहाल होल्ड पर रखा गया है। अब प्रदेश अध्यक्ष (State President) पद के लिए 18 उम्मीदवार मैदान में हैं।
मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस (MP Youth Congress) के चुनाव में इस बार प्रदेश महासचिव (State General Secretary) पद को लेकर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है। इस पद के लिए कुल 182 नामांकन फार्म दाखिल हुए थे। स्क्रूटनी के बाद 176 नामांकन मंजूर किए गए हैं, जबकि 4 नामांकन होल्ड पर रखे गए हैं। इतनी बड़ी संख्या में उम्मीदवार मैदान में होने से चुनाव काफी रोचक होने की संभावना है।
अध्यक्ष पद के लिए 18 दावेदार मैदान में
मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस (युकां) के प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर चुनावी मुकाबला दिलचस्प हो गया है। स्क्रूटनी के बाद 18 उम्मीदवारों के नामांकन को मान्यता दी गई है। इन उम्मीदवारों में योगिता सिंह (Yogita Singh), जावेद पटेल (Javed Patel), अभिषेक परमार (Abhishek Parmar), नीरज पटेल (Neeraj Patel), गीता कड़वे (Geeta Kadve), प्रमोद सिंह (Pramod Singh), विश्वजीत सिंह चौहान (Vishwajit Singh Chauhan), विनय पांडेय (Vinay Pandey), राजवीर कुडिया (Rajveer Kudia), प्रियेश चौकड़े (Priyesh Choukde), अब्दुल करीम सिद्दीकी (Abdul Karim Siddiqui), शुभांगना राजे जामनिया (Shubhangi Raje Jamnia), आशीष चौबे (Ashish Choubey), यश घनघोरिया (Yash Ghanghoria), देवेन्द्र सिंह दादू (Devendra Singh Dadu), स्वीटी पाटिल (Sweety Patil), शिवराज यादव (Shivraj Yadav) और मोनिका मांडरे (Monika Mandre) के नाम शामिल हैं।
वरिष्ठ नेताओं से समर्थन जुटाने में सक्रिय यश
मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस (MP Youth Congress) अध्यक्ष पद की दौड़ में यश घनघोरिया (Yash Ghanghoria) को एक मजबूत दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। यश, कांग्रेस नेता (Congress Leader) और वर्तमान विधायक लखन घनघोरिया (MLA Lakhan Ghanghoria) के पुत्र हैं। बताया जा रहा है कि वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से समर्थन जुटाने में सक्रिय हैं और उन्हें प्रमुख चेहरों का समर्थन भी मिल रहा है। हालांकि, कुछ अन्य दावेदारों ने यश की दावेदारी पर सवाल उठाते हुए परिवारवाद (Familism) (वंशवाद) का मुद्दा उठाया है। इस आरोप के बीच चुनावी मुकाबला और भी दिलचस्प होता जा रहा है।
प्रदेश महासचिव के 176 नामों की सूची जारी, 4 होल्ड
प्रदेश महासचिव के 176 उम्मीदवार के नामों की सूची जारी की गई हैं। इनके अलावा प्रदेश महासचिव के चार नामांकन को होल्ड कर दिया हैं। होल्ड किए गए नामांकनों में रिया पटेल (Riya Patel), यासमीन बी (Yasmin B), अभिषेक यादव (Abhishek Yadav) और हिमांशु बडवे (Himanshu Badve) का नाम शामिल हैं। जांच के बाद आगे निर्णय लिया जाएगा।
धार में सबसे ज्यादा 15 उम्मीदवार, छिंदवाड़ा, हरदा में एक-एक
32 जिला अध्यक्ष के पदों के लिए 172 उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं। छिंदवाड़ा (Chhindwara) में हरिओम रघुवंशी (Hari Om Raghuvanshi) और हरदा (Harda) से योगेश चौहान (Yogesh Chauhan) के सिंगल-सिंगल नाम आए। धार में सबसे ज्यादा 15 उम्मीदवार हैं।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में 10 दिन और सताएगी गर्मी और उमस, जानें अब 15 जून की जगह कब तक आएगा मानसून
MP Weather Update: मध्यप्रदेश के लोगों को अभी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। अगले 10 दिन लोगों को तेज गर्मी और उमस से जूझना पड़ेगा। कई जिलों में तापमान 44 से 45 डिग्री तक पहुंच सकता है। इस दौरान मौसम विभाग ने कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…