Advertisment

MP Youth Congress Election 2025: यूथ कांग्रेस के 6 पदों पर नॉमिनेशन शुरू, एंड्राइड एप व पोर्टल से होगी वोटिंग

MP Youth Congress Nomination 2025: यूथ कांग्रेस के एप पर सुबह 9 बजे से शुरू हुआ नॉमिनेशन, 6 मई तक रोजाना शाम 5 बजे तक चलेगी प्र​क्रिया।

author-image
sanjay warude
MP Youth Congress Election 2025

हाइलाइट्स

  • 28 अप्रैल से 7 मई दावे अप्पति पर सुनवाई होगी
  • 7 से 9 मई तक होगी नॉमिनेशन की स्क्रूटनी
  • 11 मई तक कैंडिडेट तय किए जाएंगे
Advertisment

MP Youth Congress Nomination 2025: मध्यप्रदेश (MP) के सभी जिलों में आज यानी 27 अप्रैल, रविवार से यूथ कांग्रेस (Youth Congress) में नॉमिनेशन (Nomination) की प्रक्रिया शुरू की गई है। प्रदेश से लेकर ब्लॉक तक के कुल 6 पदों पर ऑनलाइन नॉमिनेशन होगा। प्रदेश में पांच साल बाद चुनाव कराए जा रहे हैं।

11 मई तक तय होंगे कैंडिडेट

यूथ कांग्रेस की चुनाव प्रक्रिया के तहत सुबह 9 बजे से नॉमिनेशन होगा। जो शाम 5 बजे तक चलेगा। 6 मई तक रोजाना आठ घंटे नॉमिनेशन होगा। 18 अप्रैल 2025 को एमपी यूथ कांग्रेस (MP Youth Congress) के चुनाव का ऐलान किया गया था। इलेक्शन प्रोसेस (Election process) के तहत सभी जिलों में 25 अप्रैल तक कोऑर्डिनेटरों का दौरा चला। नॉमिनेशन पर 28 अप्रैल से दावे अप्पतियों और सुनवाई शुरू होगी, जो 7 मई तक चलेगी।

10 लाख सदस्यों का टारगेट

इलेक्शन के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 27 अप्रैल 1990 से 26 अप्रैल 2007 तक मान्य की जाएगी। कैंडिटेट को चुनने के लिए एक सदस्य कुल 6 वोट कर सकेंगे। संगठन ने चुनाव के साथ सदस्यता अभियान (Membership campaign) शुरू किया है। प्रदेशभर में करीब 10 लाख नए सदस्य जोड़ने का टारगेट है। सदस्यता और वोटिंग एंड्राइड एप व पोर्टल से होगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP Gold Rate Today: सोने के भाव स्थिर, चांदी में 1 हजार का उछाल, जानें आज के सोने-चांदी के रेट

45 जिलों ओबीसी कैंडीडेट

यूथ कांग्रेस चुनाव में एमपी के 45 जिलों में ओबीसी के लिए आरक्षित किया है। जबकि 7 जिलों में एससी और एसटी वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। जिसमें सागर, देवास, जबलपुर (शहर), पांढुर्णा, गुना, बुरहानपुर और सतना जिला शामिल है।

प्रदेश से ब्लॉक अध्यक्ष चुनेंगे

नॉमिनेशन की स्क्रूटनी 7 मई से 9 मई तक की जाएगी। 11 मई तक फाइनल कैंडिडेट तय हो जाएंगे। एमपी में प्रदेश अध्यक्ष पद, प्रदेश महासचिव पद, जिला अध्यक्ष पद, जिला महासचिव पद, विधानसभा अध्यक्ष पद और ब्लॉक अध्यक्ष पद पर मतदान कराया जाएगा।

Advertisment

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने 2 हफ्ते में मांगा जवाब, भोपाल आएगी महिला आयोग की टीम

Bhopal Engineering College love jihad case National Human Rights Commission

Bhopal College Love Jihad Case: भोपाल का लव जिहाद केस दिल्ली तक पहुंच गया है। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने इंजीनियरिंग कॉलेज के लव जिहाद मामले पर भोपाल कमिश्नर को नोटिस भेजा है। कमिश्नर से 2 हफ्ते में जवाब मांगा है।  पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

hindi news bhopal news Indore News MP Youth Congress Election 2025 MP Youth Congress Nomination 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें