Advertisment

MP में एक बगिया मां के नाम योजना : महिलाएं लगाएं फलदार पौधे, खेत में गड्ढा खोदने से लेकर पौधों के लिए मिलेगा इतना अनुदान

Ek Bagiya Maa Ke Naam Yojna 2025: मध्य प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए 30 हजार महिलाओं एक बगिया मां के नाम योजना के तहत 3 लाख रुपए की मदद करेगी। आइए इस योजना के बारे में जानते हैं।

author-image
Vishalakshi Panthi
Ek Bagiya Maa Ke Naam

Ek Bagiya Maa Ke Naam Yojna 2025: राज्य सरकार 15 अगस्त से "बगिया मां के नाम" नामक एक नई योजना शुरू करने जा रही है, जिसका उद्देश्य फल उत्पादन को बढ़ावा देना और महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करना है। इस योजना के तहत स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं अपनी भूमि पर फलदार पौधों का बगीचा लगा सकेंगी, जिसकी 1000 करोड़ की लागत सरकार वहन करेगी।

Advertisment

योजना का फायदा लेने के लिए जमीन होना जरूरी (Eligibility Criteria)

Ek Bagiya Maa Ke Naam

इस योजना में भाग लेने के लिए महिला के पास कम से कम आधा एकड़ और अधिकतम एक एकड़ जमीन होना जरूरी है। यदि जमीन पिता, पति या ससुर के नाम पर है, तो उनकी सहमति पत्र के साथ महिला आवेदन कर सकती है। 

मनरेगा के जरिए मिलेगी खुदाई और खरीदी की राशि 

आधा एकड़ भूमि पर 50 और एक एकड़ पर 100 फलदार पौधे लगाए जाएंगे। पौधों की खुदाई और खरीद की लागत मनरेगा के माध्यम से दी जाएगी। इसके साथ ही तार फेंसिंग, सिंचाई के लिए 50 हजार लीटर क्षमता वाला जलकुंड, तीन साल तक देखरेख और जैविक खाद की लागत भी राज्य सरकार वहन करेगी। एक बगिया पर तीन वर्षों में करीब 3 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।

आवेदन की अंतिम तिथि (Application Last Date)

Ek Bagiya Maa Ke Naam

योजना में शामिल होने के लिए इच्छुक महिलाएं 15 जुलाई तक आवेदन कर सकती हैं। महिला एवं ग्रामीण विकास विभाग के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को हितग्राहियों के चयन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

Advertisment

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

चयन प्रक्रिया ‘एक पेड़ मां के नाम’ मोबाइल एप के जरिए की जाएगी। वर्तमान में प्रदेश में लगभग 51 लाख महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हैं, जिनमें से पहले वर्ष 30 हजार महिलाओं को योजना में शामिल किया जाएगा। प्रत्येक ब्लॉक से 100 महिलाओं का चयन होगा।

जरूरी जानकारी 

Ek Bagiya Maa Ke Naam

इस योजना में भूमि और पौधों का चयन सिपरी सॉफ्टवेयर की सहायता से वैज्ञानिक आधार पर किया जाएगा, ताकि मिट्टी और जलवायु के अनुसार उपयुक्त पौधे लगाए जा सकें। जल स्रोत की निगरानी और पौधरोपण का समय भी इसी सॉफ्टवेयर से निर्धारित किया जाएगा। प्रत्येक 25 एकड़ पर एक कृषि सखी की नियुक्ति की जाएगी जो लाभार्थियों को मार्गदर्शन देगी। निगरानी के लिए ड्रोन और सैटेलाइट इमेजिंग का सहारा लिया जाएगा। योजना का पायलट प्रोजेक्ट धार जिले के बाग ब्लॉक के कुछ गांवों में सफलतापूर्वक किया जा चुका है।

MP School Holiday: जबलपुर में दो दिन स्कूलों की छुट्टी, डिंडौरी में भी आज का अवकाश, IMD ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी

Advertisment

MP School Holiday

MP Jabalpur School Holiday Heavy Rain Alert: जबलपुर में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण 7 और 8 जुलाई को सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा। वहीं डिडौंरी में भी 7 जुलाई को स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्र में अवकाश घोषित किया गया है। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..

PM Modi mp news in hindi MP news madhya pradesh news madhya pradesh latest news MP Samachar Women Empowerment mp news aaj ki mnrega CM Mohan Yadav self-help group MP Ki Khabrein Ek Ped Maa Ke Naam Ek Bagiya Maa Ke Naam Ek Bagiya Maa Ke Naam in MP Ek ped maa ke naam abhiyan Ek Ped Maa Ke Naam campaign Ek Ped Maa Ke Naam news Women self help groups एक बगिया मां के नाम एक पेड़ मां के नाम अभियान एक पेड़ मां के नाम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें