/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Hockey-Academy-Coach-Parmjeet-Out.webp)
MP Hockey Academy Coach Parmjeet Out
हाइलाइट्स
एमपी विमेंस एकेडमी के चीफ कोच परमजीत का अनुबंध खत्म
नवंबर से गायब थे एकेडमी से, ट्रेनिंग कराने नहीं पहुंचे
कोच की मनमानी की कई शिकायतें डायरेक्ट्रेट तक पहुंची
MP Women Hockey Academy Coach Parmjeet Singh Barar Out: देश की नामी 'एमपी विमेंस हॉकी एकेडमी ग्वालियर' के चीफ कोच परमजीत सिंह बरार की आखिरकार एकेडमी से छुट्टी हो गई यानी खेल विभाग ने उनका अनुबंध समाप्त कर दिया है। वहीं नये चीफ कोच की तलाश शरू कर दी गई है।
यहां बता दें, एक साल से कोच का परफॉरमेंस खराब रहा, इतना ही नहीं उन्होंने अपने 18 साल के असिस्टेंट कोच से चीफ कोच तक के दौर में ढेरों फर्जीवाड़े किए हैं। जो जांच में परत-दर-परत खुलेंगे।
8 महीने से गायब थे
एकेडमी के चीफ कोच परमजीत सिंह नवंबर 2024 से गायब थे। खेल विभाग के अनुसार, अप्रैल 2025 से उनका कोई पता नहीं था। यानी चार महीने से एकेडमी दो सहायक कोच के भरोसे चल रही थी। इस दौरान विभाग ने भी एकेडमी में ट्रेनिंग को लेकर कोई नई व्यवस्था नहीं की। सूत्र बताते हैं कि कोच अपनी इंपोर्टेंस बनाए रखने के लिए एकेडमी के असिस्टेंट कोचों को गलत पाठ पढ़ाता रहा। जिससे एमपी हॉकी विमेंस टीमों का परफॉरमेंस नेशनल हॉकी टूर्नामेंट में खराब हो गया।
सूत्र बताते हैं चीफ कोच परमजीत ग्वालियर से बाहर रह कर साजिश रचता रहा। साजिश भी ऐसी, जिसे जानकर पूरा मध्यप्रदेश हॉकी जगत दुखी है। इतना ही नहीं इस साजिश की भनक हॉकी एमपी (प्रदेश में हॉकी की संचालक) के अधिकारियों को भी पता चल गई है। इंटरनल स्तर पर जांच चल रही है। जिसके परिणाम आने पर एकेडमी के अन्य कोचों पर भी गाज गिर सकती है।
[caption id="attachment_882952" align="alignnone" width="892"]
एमपी विमेंस हाॅकी एकेडमी ग्वालियर में ट्रेनिंग दे रहे कोचों का उपस्थित रजिस्ट्रर... जिसमें चीफ कोच परमजीत सिंह का नाम नंबर एक पर है। उसके बाद अन्य कोचेस के नाम हैं। यह सूचना आरटीआई में मिली है।[/caption]
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Paramjeet-singh-2.webp)
मई में एकेडमी से अनुबंध समाप्त
खेल एवं युवा कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मई के बाद से कोच परमजीत सिंह का अनुबंध नहीं बढ़ाया गया है। एक आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक, एकेडमी के अटेंडेंस रजिस्टर से अब परमजीत का नाम हटा दिया गया है। रजिस्टर में अब सिर्फ नेहा रावत, वंदना उईके, आकांक्षा परमार, विजय विगनेस और अविनाश राजावत के नाम दर्ज हैं। हालांकि, इनमें से सिर्फ नेहा, आकांक्षा और विजय एकेडमी से सीधे जुड़े हैं। वंदना एक्सीलेंस सेंटर और विजय राजावत दूसरी योजना से संबंधित सेंटर के कोच हैं।
[caption id="attachment_882953" align="alignnone" width="914"]
एमपी विमेंस हाॅकी एकेडमी ग्वालियर में ट्रेनिंग दे रहे कोचों का उपस्थित रजिस्ट्रर... जिसमें जून 2025 में चीफ कोच परमजीत सिंह का नाम हट गया है। यह जानकारी एक आरटीआई से मिली है।[/caption]
2.75 लाख वेतन-भत्ते
एकेडमी के चीफ कोच परमजीत सिंह बरार के वेतन और भत्ते करीब 2.75 लाख रुपए महीना थे। इसमें वेतन (मानदेय) 2.25 लाख और भत्ते 50 हजार रुपए थे। इसके अलावा अवैधानिक रूप से एकेडमी में आवास और भोजन की व्यवस्था भी मिली हुई थी। सूत्र बताते हैं कोच को दी जाने वाली यह बड़ी राशि हर महीने खेल विभाग से जारी हो रही थी।
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025 Indian Team: टीम इंडिया का ऐलान, सूर्यकुमार कप्तान, गिल उप कप्तान, बुमराह की टीम में वापसी
कनाडा से कोच ने कहा- कब की छोड़ दी एकेडमी
एमपी विमेंस एकेडमी के चीफ कोच परमजीत सिंह आजकल कनाडा में हैं। उन्होंने बंसल न्यूज डिजिटल से हुई बातचीत में बताया कि मैंने तो कब की एकेडमी छोड़ दी। मई में अनुबंध खत्म हो गया। उसके बाद अनुबंध बढ़ा ही नहीं। ...बहुत हो गया। कोच ने बताया कि मैं अभी कनाडा में हूं।
MP हॉकी एकेडमी के चीफ कोच 8 महीने से गायब: नेशनल टूर्नामेंट में एमपी टीम क्वार्टरफाइनल में हारी, पिछले साल थी उपविजेता
MP Womens Hockey Academy Chief Coach: देश की जानी-मानी मध्यप्रदेश स्टेट महिला हॉकी एकेडमी ग्वालियर का चीफ कोच परमजीत सिंह बरार 8 महीने से ज्यादा समय से गायब है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Womens-Hockey-Academy-Chief-Coach-750x472.webp)
चैनल से जुड़ें