/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/MP-Women-Entrepreneurs-Conference-1.webp)
MP Women Entrepreneurs Conference: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में महिला उद्योगपति व उद्यमी सम्मेलन का दीप प्रज्वलित और कन्या पूजन कर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर सीएम मोहन यादव को 7 बहनों ने राखी बांधी। इस दौरान सिंगल क्लिक के माध्यम से सीएम मोहन यादव ने 99 इकाइयों का लोकार्पण और 12 यूनिट का भूमिपूजन किया। उन्होंने सिंगल क्लिक से 580 से ज्यादा उद्योगों को 275 करोड़ के अनुदान की राशि भेजी।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1823290144515903857
महिलाओं की उद्यमशीलता से निरंतर आगे बढ़ रहा देश- CM मोहन
सीएम मोहन यादव ने कहा कि हमारा उद्यम अंग्रेजों ने छीन लिया था। आज महिलाओं की उद्यमशीलता की वजह से देश लगातार आगे बढ़ रहा है। सीएम ने कहा कि आने वाले समय लोकसभा और विधानसभा चुनाव में 50 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी देने वाला होगा। सभी महिलाएं इसके लिए तैयार रहें। भाइयों को जब-जब बहनों का आशीर्वाद मिला है, भाई हमेशा आगे बढ़ा है कभी पराजित नहीं हुआ।
7 बहनों ने सीएम मोहन यादव को बांधी राखी
महिला उद्योगपति व उद्यमी सम्मेलन में सीएम मोहन यादव को 7 बहनों ने राखी बांधी। इस पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि जिस भाई के साथ बहन का आशीर्वाद है उसकी कभी पराजय नहीं हो सकती। वो भाई हमेशा तरक्की ही करेगा।
आगे कहा कि आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बहनों की 50 प्रतिशत भागीदारी रहेगी। इसके लिए सभी बहनें तैयार रहें।
MSME मंत्री चैतन्य काश्यप ने ये कहा
वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए MSME मंत्री चैतन्य काश्यप ने कहा कि अगर महिला उद्यमियों को कोई दिक्कत होती है, तो वे मुझे भाई के रूप में याद कर सकती हैं। काश्यप ने कहा कि मंत्री के साथ-साथ उनके भाई भी हैं। अधिकारियों से भी उन्हें पूरी मदद मिलेगी।
ये खबर भी पढ़ें: CM मोहन ने बोट क्लब पर फहराया तिरंगा: बोले- बड़े तालाब में लगेगा सबसे ऊंचा तिरंगा, सीएम ने ये गाना भी गाया
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें