Advertisment

CM मोहन ने 850 MSME खातों में भेजे 275 करोड़: कहा- महिलाओं की उद्यमशीलता से निरंतर आगे बढ़ रहा देश

MP Women Entrepreneurs Conference: CM मोहन ने 850 MSME खातों में भेजे 275 करोड़: कहा- महिलाओं की उद्यमशीलता से निरंतर आगे बड़ रहा देश

author-image
Preetam Manjhi
MP-Women-Entrepreneurs-Conference

MP Women Entrepreneurs Conference: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में महिला उद्योगपति व उद्यमी सम्मेलन का दीप प्रज्वलित और कन्या पूजन कर शुभारंभ किया।

Advertisment

इस अवसर पर सीएम मोहन यादव को 7 बहनों ने राखी बांधी। इस दौरान सिंगल क्लिक के माध्यम से सीएम मोहन यादव ने 99 इकाइयों का लोकार्पण और 12 यूनिट का भूमिपूजन किया। उन्होंने सिंगल क्लिक से 580 से ज्यादा उद्योगों को 275 करोड़ के अनुदान की राशि भेजी।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1823290144515903857

महिलाओं की उद्यमशीलता से निरंतर आगे बढ़ रहा देश- CM मोहन

सीएम मोहन यादव ने कहा कि हमारा उद्यम अंग्रेजों ने छीन लिया था। आज महिलाओं की उद्यमशीलता की वजह से देश लगातार आगे बढ़ रहा है। सीएम ने कहा कि आने वाले समय लोकसभा और विधानसभा चुनाव में 50 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी देने वाला होगा। सभी महिलाएं इसके लिए तैयार रहें। भाइयों को जब-जब बहनों का आशीर्वाद मिला है, भाई हमेशा आगे बढ़ा है कभी पराजित नहीं हुआ।

7 बहनों ने सीएम मोहन यादव को बांधी राखी

महिला उद्योगपति व उद्यमी सम्मेलन में सीएम मोहन यादव को 7 बहनों ने राखी बांधी। इस पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि जिस भाई के साथ बहन का आशीर्वाद है उसकी कभी पराजय नहीं हो सकती। वो भाई हमेशा तरक्की ही करेगा।

Advertisment

आगे कहा कि आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बहनों की 50 प्रतिशत भागीदारी रहेगी। इसके लिए सभी बहनें तैयार रहें।

MSME मंत्री चैतन्य काश्यप ने ये कहा

वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए MSME मंत्री चैतन्य काश्यप ने कहा कि अगर महिला उद्यमियों को कोई दिक्कत होती है, तो वे मुझे भाई के रूप में याद कर सकती हैं। काश्यप ने कहा कि मंत्री के साथ-साथ उनके भाई भी हैं। अधिकारियों से भी उन्हें पूरी मदद मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें: CM मोहन ने बोट क्लब पर फहराया तिरंगा: बोले- बड़े तालाब में लगेगा सबसे ऊंचा तिरंगा, सीएम ने ये गाना भी गाया

Advertisment
hindi news bhopal news MP news एमपी खबर हिंदी खबर भोपाल खबर mp women entrepreneurs conference: cm mohan yadav sent 275 crores to 850 msme accounts said- the country is continuously moving forward with women's entrepreneurship women entrepreneurs conference 2024 women entrepreneurs conference मप्र महिला उद्यमी सम्मेलन: सीएम मोहन यादव ने 850 एमएसएमई खातों में भेजे 275 करोड़ कहा- महिलाओं की उद्यमशीलता से निरंतर आगे बड़ रहा देश महिला उद्यमी सम्मेलन 2024 महिला उद्यमी सम्मेलन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें