Advertisment

MP Winter Vacation 2022-2023 : कल से स्कूलों की लंबी छुट्टियां शुरू, अब सीधे नए साल 2023 में खुलेंगे स्कूल, नोटिस जारी

author-image
Preeti Dwivedi
MP Winter Vacation 2022-2023 : कल से स्कूलों की लंबी छुट्टियां शुरू, अब सीधे नए साल 2023 में खुलेंगे स्कूल, नोटिस जारी

भोपाल। MP Winter Vacation 2022-2023 साल का आखिरी महीना चल रहा है। mp school holiday in december 2022 तो वहीं साल का आखिरी बड़ा त्योहार यानि क्रिसमस भी आने वाला है। ऐसे में स्कूलों बच्चों की मौज होने वाली है। वो इसलिए क्योंकि एक तो क्रिसमस उपर से विंटन वैकेशन शुरू हो रहे हैं। ऐसे में गुरुवार से फिर स्कूलों में ताले लटकने वाले हैं जो सीधे अब 2 जनवरी को खुलेंगे। यानि एक बार फिर बच्चों की मौज होने वाली ह।

Advertisment

दिसंबर से सीधे जनवरी में खुलेंगे स्कूल —
आपको बात दे फिलहाल स्कूलों में स्पोर्टस डे सेलिब्रेशन चल रहे हैं। इसके बाद 22 दिसंबर से क्रिसमस और विंटर वैकेशन चालू होने वाले हैं। यानि दिसंबर से लेकर जनवरी तक 11 दिन की लंबी छुट्टियां बच्चों को मिलने वाली हैं। अगर आप भी बच्चों के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इसके लिए छुट्टियां मिलने वाली हैं।

छुट्टियों का करें यूज, नहीं तो बढ़ जाएगी टेंशन —
आपको बता दें दिसंबर से जनवरी तक भले ही लंबी छुट्टियां मिल रही हों लेकिन इसके एक महीने के अंतराल के बाद यानि फरवरी में बच्चों के फाइनल एक्जाम हो जाएंगे। जिसके चलते बच्चों को ध्यान रखना है कि ​जितना वैकेशन एंज्वाय करना ही उतना ही एक्जाम की तैयारी पर भी ध्यान देना है।

जनवरी रहेगा टेंशन भरा —
दिसंबर का महीना भले ही मस्ती में बीते। लेकिन आने वाले दो महीने टेंशन भरे रहेंगे। वो इसलिए क्योंकि जनवरी में बहुत कम छुट्टियां हैं। इसके बाद फरवरी में फाइनल एक्जाम शुरू हो जाएंगे। जिसके कारण तैयारियों के लिए छुट्टियां नहीं मिलेगी।

Advertisment

अभी से कर लें प्लानिंग —
बच्चों को आने वाले महीनों को लेकर अभी से प्लानिंग करनी होगी। इसके दिसंबर में भले ही छुट्टियां मिलें। लेकिन आने वाले महीने में बेहद कम ​अवकाश मिलेंगे। जनवरी में साप्ताहिक अवकाश के अलावा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का अवकाश मिलेगा।

एक दिन की ज्यादा छुट्टी —
आपको बता दें इस बार नया साल 1 जनवरी संडे यानि रविवार से शुरू हो रहा है। जिसके चलते बच्चों को एक दिन की छुट्टी और मिल गई। यानि अब 23 दिसंबर के साथ सीधे 1 जनवरी को स्कूल खुलेंगे। हालांकि स्कूलों में क्रिसमस सेलिब्रेशन का दिन अलग—अलग हो सकता है। शहर के अरेरा कॉलोनी स्थित सेंट जोसेफ कोएड स्कूल में 22 दिसंबर को क्रिसमस सेलिब्रेशन होता। इसके बाद 23 दिसंबर से वैकेशन स्टार्ट होंगे।

ये रही छुट्टियों की लिस्ट —
25 दिसंबर — क्रिसमस

23—1जनवरी — विंटर वेकेशन (10 दिन की छुट्टियां)

School Holiday In December 2022 : अभी से कर लें प्लानिंग, अगले महीने छुट्टियां ही छुट्टियां, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, चेक करें पूरी लिस्ट

Advertisment

publive-image

publive-image

 
schools winter vacation winters Jammu and Kashmir #winter season शीतकालीन अवकाश सर्दी की छुट्टियां check full list school closed in december 2022 school holidays in january 2023 25 दिसंबर स्कूल बंद List Of Winter Vacation mp-winter-vacation-2022-2023 Punjab Winter Vacation Rajasthan Winter Vacation School Winter Vacation West Bengal Winter Vacation winter vacation in rajasthan winter vacation in up शीतकालीन अवकाश की सूची स्कूल शीतकालीन अवकाश
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें