Advertisment

MP Winter Assembly Session Today : बड़ी खबर। स्पीकर ने स्वीकार किया अविश्ववास प्रस्ताव

author-image
Preeti Dwivedi
MP Winter Assembly Session Today : बड़ी खबर। स्पीकर ने स्वीकार किया अविश्ववास प्रस्ताव

भोपाल। MP Winter Assembly Session Today  सदन की कार्रवाई के दूसरे दिन एमपी में विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है।  मंगलवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विधानसभा में एक अलग अंदाज देखने को मिला। जहां कांग्रेस विधायक बिजली बिलों के विरोध प्रदर्शन करने के लिए बिजली बिल का एप्रेन पहनकर पहुंचे थे। आपको बता दें सोमवार को सत्र शुरू हुआ था। लेकिन विधायकों के श्रद्धांज​लि सभा के बाद कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया था।

Advertisment

​अनोखा प्रदर्शन, बिजली बिल पहनकर विधायक पहुंचे कार्रवाई में
विधानसभा में कांग्रेस विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को बिजली बिलों का एप्रन पहनकर पहुंचे। कांग्रेस विधायक फुन्देलाल मार्को का आरोप न बिजली है, न मीटर है फिर भी आदिवासियों के बिजली के बिल आ रहे है। बिजली के बिलों से आमजन भी परेशान है, कांग्रेस की सरकार में 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली मिलती थी जिसे भाजपा ने बन्द कर दिया है।

आप को बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का मंगलवार को दूसरा दिन है। आज विधानसभा में कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रही है। कांग्रेस ने 51 मुद्दों पर करीब 104 पेज का आरोप-पत्र तैयार किया है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने विधायकों के साथ विधानसभा अध्यक्ष को आरोप पत्र सौंपा है। इससे पहले 2011 में तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई थी।

इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष
विपक्ष ने सरकार को घेरने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है। पोषण आहार घोटाला, शराब की अवैध बिक्री, महाकाल लोक, ईओडब्ल्यू की भूमिका, नेताओं की सुरक्षा और सम्मान में चूक, विपक्ष के विधायकों से भेदभाव, आदिवासियों के हितों की रक्षा में असफलता, प्रदेश की खराब होती वित्तीय व्यवस्था, सरकार पर लगातार बढ़ते कर्ज, कारम डैम, राम वन गमन पथ को नष्ट करने, गोशालाओं की दुर्दशा, नल जल योजना में भ्रष्टाचार, अविवाहित बेटियों और विधवा महिलाओं को पेंशन न मिलने, अनुकंपा नियुक्ति में बेटियों को नौकरी न देने जैसे मुद्दों समेत 51 बिंदुओं पर कांग्रेस सरकार पर हमला बोलने की तैयारी में है।

Advertisment

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Video-2022-12-20-at-12.03.43-PM.mp4"][/video]

News MP Breaking News today news vidhansabha MP Winter Assembly Session MP Winter Assembly Session Today sheetkaleen satra to mp nes
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें