GIS समापन पर MP को मिलेगी बड़ी खुशखबरी, गृहमंत्री Amit Shah देंगे सौगात, मिलने वाला है ये तोहफा.!
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन कार्यक्रम में गृहमंत्री मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे… इस दौरान शाह, एमपी को दूध संकलन के लिए बड़ी सौगात देंगे.. दरअसल समिट के दौरान ही मध्यप्रदेश सरकार का एनडीडीबी यानी नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के साथ एमओयू साइन होगा.. इसके जरिए सांची दूध की नेशनल लेवल पर ब्रांडिंग की जाएगी…. सरकार का कहना है कि, सांची ब्रांड के नाम में कोई बदलाव नहीं होगा… एमपी स्टेट कोआपरेटिव डेयरी फेडरेशन के एमडी को इस एमओयू के पहले ट्रेनिंग पर भेज दिया गया है… मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसे लेकर बयान दिया.. उन्होंने कहा कि- एमपी सरकार ने प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों की आय दोगुनी करने और दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला लिया है.. आपको बता दें की मोहन कैबिनेट पहले ही, एमपी स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड और संबद्ध दुग्ध संघों और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) के बीच होने वाले सहकारिता अनुबंध को मंजूरी दे चुकी है.. एग्रीमेंट के बाद हर ग्राम पंचायत में कलेक्शन सेन्टर स्थापित किए जाएंगे… इसके अलावा दुग्ध संघों की प्रोसेसिंग क्षमता में भी बढ़ोत्तरी होगी.. फिलहाल प्रदेश में दुग्ध समितियों की संख्या 6 हजार है, जिसे बढ़ाकर 9 हजार किया जाएगा..