Advertisment

Indore News: हेल्थ सेक्टर में निवेश पर MP में मिलेगी 40% सब्सिडी, इंदौर में ओरल इंप्लांटोलॉजिस्ट वर्कशॉप में CM ने किया

Indore News: हेल्थ सेक्टर में निवेश पर MP में मिलेगी 40% सब्सिडी, इंदौर में ओरल इंप्लांटोलॉजिस्ट वर्कशॉप में CM ने किया ऐलान

author-image
BP Shrivastava
Indore News

Indore News: सीएम डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को इंदौर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने 30वीं नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडियन सोसाइटी ऑफ ओरल इंप्लांटोलाजिस्ट का शुभारंभ किया। इससे पहले मुख्यमंत्री यादव ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर आयोजित हुई न्यायाधीशों की संगोष्ठी में शामिल हुए।

Advertisment

सीएम ने इम्प्लांट कॉन्फ्रेंस में कहा, आयुष्मान कार्ड में इसका इलाज नहीं है। दंत चिकित्सा का भी आयुष्मान कार्ड के द्वारा इलाज हो इसके लिए मैं केंद्र सरकार से सिफारिश करूंगा। सीएम ने कहा, सरकार ने नई पॉलिसी बनाई है, इसमें गरीबों को भी इलाज के लिए तत्काल एयर एम्बुलेंस से बाहर भेजने की व्यवस्था है। इस मौके पर सीएम ने ऐलान किया कि चिकित्सा क्षेत्र में मध्य प्रदेश में निवेश करने वालों को 40 प्रतिशत सब्सिडी दी (Indore News) जाएगी।

'सरकार और न्यायपालिका में अच्छा तालमेल'

इससे पहले, जजों की कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि सरकार और न्यायपालिका में अच्छा तालमेल है और आगे भी बना रहेगा। न्यायाधीशों से जुड़ी संगोष्ठी के बाद सीएम बिजनेस एक्सपो के अलावा रात को लता मंगेशकर अलंकरण समारोह में शामिल होंगे। यहां संगीतकार उत्तम सिंह और गायिका केएस चित्रा को अलंकरण दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में मंत्री सावित्री ठाकुर, धर्मेन्द्र सिंह लोधी, कैलाश विजयवर्गीय, तुलसीराम सिलावट भी मौजूद (Indore News) रहेंगे।

संगीतकार उत्तम सिंह और गायिका केएस चित्रा सम्मानित

publive-image

सीएम मोहन यादव शाम को लता मंगेशकर अलंकरण समारोह में शमिल हुए। राजेंद्र नगर स्थित लता मंगेशकर सभागृह में आयोजित समारोह में संगीतकार उत्तम सिंह और गायिका केएस चित्रा को सम्मानित किया। इस समारोह में मंत्री सावित्री ठाकुर, धर्मेन्द्र सिंह लोधी, कैलाश विजयवर्गीय, तुलसीराम सिलावट मौजूद (Indore News) रहे।

Advertisment

उत्तम सिंह ने शेयर किया लता दीदी से जुड़ा किस्सा

लता अलंकरण (Indore News) से सम्मानित होने के बाद उत्तम सिंह ने लता दीदी से जुड़ा एक किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा- बात सन 1986 की है। बात 'मैंने प्यार किया' फिल्म की है। सब ने कहा कि दीदी से गाने गवा लो। राजश्री वालों ने कहा, दीदी नहीं गाएंगी। हमारे साथ 17 साल से हैं, उन्होंने कभी नहीं गाया है। मेरे कहने पर दीदी पांच मिनट सोचती रहीं, फिर बोली एक शर्त है। मैंने कहा कि आपकी हर शर्त मंजूर है। तब दीदी बोलीं कि तुम मुझे लेने आओगे और तुम मुझे छोड़ने आओगे। इस पर मैंने भी एक शर्त रख दी कि रोज आपको खाना मेरे साथ ही खाना पड़ेगा। दीदी ने तुरंत मेरी कहा- हां।

ये भी पढ़ें: Indore DAVV New VC: इंदौर की देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के नए कुलगुरु बने डॉ. राकेश सिंघई, राज्यपाल ने जारी किया आदेश

हिंदी से शुरू किया फिर अंग्रेजी में बोलने लगीं चित्रा

समारोह में गायिका केएस चित्रा ने सभी का आभार जताने के लिए जब माइक पकड़ा तो उन्होंने बोलने की शुरुआत हिंदी में की, लेकिन फिर उन्होंने दक्षिण भारतीय होने के कारण अपनी हिंदी कमजोर होने का हवाला दिया और अंग्रेजी में बोलना शुरू किया। हालांकि, अंग्रेजी में बोलने के लिए चित्रा ने बाद में माफी भी (Indore News) मांगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Maihar Bus Accident: मध्यप्रदेश के मैहर में बड़ा हादसा, हाइवा ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बस, 10 की मौत, 25 से ज्यादा घायल

Ayushman Card आयुष्मान कार्ड MP news Indore News एमपी न्यूज इंदौर न्यूज CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव Subsidy on Health Sector Investment Oral Implantologist Workshop in Indore Judges Seminar in Indore Dentistry हेल्थ सेक्टर के निवेश पर सब्सिडी इंदौर में ओरल इंप्लांटोलॉजिस्ट वर्कशॉप इंदौर में न्यायाधीशों की संगोष्ठी दंत चिकित्सा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें