Indore News: सीएम डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को इंदौर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने 30वीं नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडियन सोसाइटी ऑफ ओरल इंप्लांटोलाजिस्ट का शुभारंभ किया। इससे पहले मुख्यमंत्री यादव ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर आयोजित हुई न्यायाधीशों की संगोष्ठी में शामिल हुए।
सीएम ने इम्प्लांट कॉन्फ्रेंस में कहा, आयुष्मान कार्ड में इसका इलाज नहीं है। दंत चिकित्सा का भी आयुष्मान कार्ड के द्वारा इलाज हो इसके लिए मैं केंद्र सरकार से सिफारिश करूंगा। सीएम ने कहा, सरकार ने नई पॉलिसी बनाई है, इसमें गरीबों को भी इलाज के लिए तत्काल एयर एम्बुलेंस से बाहर भेजने की व्यवस्था है। इस मौके पर सीएम ने ऐलान किया कि चिकित्सा क्षेत्र में मध्य प्रदेश में निवेश करने वालों को 40 प्रतिशत सब्सिडी दी (Indore News) जाएगी।
‘सरकार और न्यायपालिका में अच्छा तालमेल’
इससे पहले, जजों की कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि सरकार और न्यायपालिका में अच्छा तालमेल है और आगे भी बना रहेगा। न्यायाधीशों से जुड़ी संगोष्ठी के बाद सीएम बिजनेस एक्सपो के अलावा रात को लता मंगेशकर अलंकरण समारोह में शामिल होंगे। यहां संगीतकार उत्तम सिंह और गायिका केएस चित्रा को अलंकरण दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में मंत्री सावित्री ठाकुर, धर्मेन्द्र सिंह लोधी, कैलाश विजयवर्गीय, तुलसीराम सिलावट भी मौजूद (Indore News) रहेंगे।
संगीतकार उत्तम सिंह और गायिका केएस चित्रा सम्मानित
सीएम मोहन यादव शाम को लता मंगेशकर अलंकरण समारोह में शमिल हुए। राजेंद्र नगर स्थित लता मंगेशकर सभागृह में आयोजित समारोह में संगीतकार उत्तम सिंह और गायिका केएस चित्रा को सम्मानित किया। इस समारोह में मंत्री सावित्री ठाकुर, धर्मेन्द्र सिंह लोधी, कैलाश विजयवर्गीय, तुलसीराम सिलावट मौजूद (Indore News) रहे।
उत्तम सिंह ने शेयर किया लता दीदी से जुड़ा किस्सा
लता अलंकरण (Indore News) से सम्मानित होने के बाद उत्तम सिंह ने लता दीदी से जुड़ा एक किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा- बात सन 1986 की है। बात ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म की है। सब ने कहा कि दीदी से गाने गवा लो। राजश्री वालों ने कहा, दीदी नहीं गाएंगी। हमारे साथ 17 साल से हैं, उन्होंने कभी नहीं गाया है। मेरे कहने पर दीदी पांच मिनट सोचती रहीं, फिर बोली एक शर्त है। मैंने कहा कि आपकी हर शर्त मंजूर है। तब दीदी बोलीं कि तुम मुझे लेने आओगे और तुम मुझे छोड़ने आओगे। इस पर मैंने भी एक शर्त रख दी कि रोज आपको खाना मेरे साथ ही खाना पड़ेगा। दीदी ने तुरंत मेरी कहा- हां।
ये भी पढ़ें: Indore DAVV New VC: इंदौर की देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के नए कुलगुरु बने डॉ. राकेश सिंघई, राज्यपाल ने जारी किया आदेश
हिंदी से शुरू किया फिर अंग्रेजी में बोलने लगीं चित्रा
समारोह में गायिका केएस चित्रा ने सभी का आभार जताने के लिए जब माइक पकड़ा तो उन्होंने बोलने की शुरुआत हिंदी में की, लेकिन फिर उन्होंने दक्षिण भारतीय होने के कारण अपनी हिंदी कमजोर होने का हवाला दिया और अंग्रेजी में बोलना शुरू किया। हालांकि, अंग्रेजी में बोलने के लिए चित्रा ने बाद में माफी भी (Indore News) मांगी।