Advertisment

मध्यप्रदेश में व्हाइट टाइगर ब्रीडिंग सेंटर: रीवा के गोविंदगढ़ में खुलेगा, सफेद बाघों का कुनबा बढ़ेगा

MP White Tiger Breeding Center: मध्यप्रदेश में रीवा के गोविंदगढ़ में जल्द ही व्हाइट टाइगर ब्रीडिंग सेंटर बनाया जाएगा। इससे प्रदेश में व्हाइट टाइगर की संख्या बढ़ेगी और उन्हें सुरक्षा मिलेगी।

author-image
Rahul Garhwal
MP White Tiger Breeding Center Govindgarh Rewa

MP White Tiger Breeding Center: मध्यप्रदेश में रीवा के गोविंदगढ़ में जल्द ही व्हाइट टाइगर नजर आएंगे। केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की एक्सपर्ट कमेटी की सिफारिश के बाद केंद्र सरकार ने व्हाइट टाइगक ब्रीडिंग सेंटर बनाने की मंजूरी दे दी है।

Advertisment

गोविंदगढ़ में व्हाइट टाइगर ब्रीडिंग सेंटर

महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी और चिड़ियाघर, मुकुंदपुर, सतना के संशोधित मास्टर (लेआउट) प्लान के तहत गोविंदगढ़, रीवा में सेटेलाइट फैसिलिटी के रूप में व्हाइट टाइगर ब्रीडिंग सेंटर की स्थापना के प्रस्ताव को केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (CZA) की विशेषज्ञ समिति द्वारा तकनीकी समिति की अनुशंसा पर स्वीकृति प्रदान की गई है। ये स्वीकृति 9 और 17 दिसंबर 2024 को आयोजित विशेषज्ञ समिति की 114वीं बैठक और 19 दिसंबर 2024 को तकनीकी समिति की 112वीं बैठक के आधार पर मिली है।

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने प्रदेशवासियों को दी बधाई

[caption id="attachment_751396" align="alignnone" width="609"]mp deputy cm rajendra shukla MP के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल[/caption]

डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने गोविंदगढ़, रीवा में प्रस्तावित व्हाइट टाइगर ब्रीडिंग सेंटर को मिली मंजूरी पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है। डिप्टी सीएम शुक्ल ने कहा कि यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के विजन के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। व्हाइट टाइगर ब्रीडिंग सेंटर की स्थापना न केवल बाघों की संख्या को बढ़ाने में सहायक होगी बल्कि पर्यटन को भी प्रोत्साहन देगी। यह पहल बाघ संरक्षण और प्रकृति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ करेगी।

Advertisment

डिप्टी सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश सरकार जैव विविधता के संरक्षण, वन्यजीव सुरक्षा और पर्यटन के विकास के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। गोविंदगढ़, रीवा में प्रस्तावित व्हाइट टाइगर ब्रीडिंग सेंटर को मिली मंजूरी इस दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि मध्य प्रदेश वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में आदर्श राज्य बने।

पर्यटन को नई दिशा देगा व्हाइट टाइगर ब्रीडिंग सेंटर

white tiger mp

वन अफसरों ने कहा कि गोविंदगढ़ में व्हाइट टाइगर ब्रीडिंग सेंटर की स्थापना से व्हाइट टाइगर की संख्या बढ़ेगी और उन्हें सुरक्षा मिलेगी। ये सेंटर केंद्र राज्य में वन्य-जीव पर्यटन को भी नई दिशा देगा। मध्यप्रदेश बाघों की संख्या में भी अग्रणी है और इस पहल से पर्यटन को और ज्यादा मजबूती मिलेगी।

मध्यप्रदेश टाइगर और चीता स्टेट

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि मध्य प्रदेश वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट उपलब्धियों के कारण न केवल "टाइगर स्टेट" बल्कि "लेपर्ड स्टेट" और "चीता स्टेट" के रूप में भी प्रतिष्ठित है। राज्य में देश की सबसे अधिक तेंदुआ आबादी दर्ज की गई है, जो यहां के समृद्ध वन्य आवासों का प्रमाण है। मध्य प्रदेश ने चीता पुनर्वास परियोजना के तहत नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से लाए गए चीतों का सफल पुनर्स्थापन करके "चीता स्टेट" का गौरव भी प्राप्त किया है। कान्हा नेशनल पार्क, बांधवगढ़, सतपुड़ा और पन्ना टाइगर रिजर्व जैसे क्षेत्रों में वन्यजीव संरक्षण के लिए अभिनव प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य की इस उपलब्धि को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय वन्यजीव विशेषज्ञों ने भी सराहा है। उन्होंने कहा कि वन्यजीव संरक्षण के लिए राज्य की प्रतिबद्धता इसे देश के अग्रणी राज्यों में शुमार करती है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: MP टॉपर स्टूडेंट के लिए खुशखबरी: CM 5 फरवरी को देंगे तोहफा, इतने छात्रों को मिलेगी लैपटॉप की राशि, छात्राओं को स्कूटी

बाघ संरक्षण में ऐतिहासिक पहल

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि गोविंदगढ़ में व्हाइट टाइगर ब्रीडिंग सेंटर की स्थापना से व्हाइट टाइगर की सुरक्षा और संख्या में वृद्धि सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा, यह केंद्र राज्य में वन्यजीव पर्यटन को भी नई दिशा देगा। मध्य प्रदेश बाघों की संख्या के मामले में देश में अग्रणी है और इस पहल से राज्य की इस प्रतिष्ठा को और मजबूत किया जाएगा।

पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि व्हाइट टाइगर ब्रीडिंग सेंटर के माध्यम से स्थानीय समुदायों के लिए रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे। देश-विदेश से पर्यटकों को आकर्षित कर रीवा और सतना क्षेत्र को पर्यटन मानचित्र पर एक नई पहचान मिलेगी।

Advertisment

रेलवे का सुपर ऐप SwaRail: एक ही ऐप पर मिलेंगी सभी सर्विस, तत्काल टिकट बुक करना भी होगा आसान

SwaRail: भारतीय रेलवे एक नया सुपर ऐप लाने वाली है। इसमें आपको एक साथ कई सुविधाएं मिलेंगी। SwaRail ऐप की चर्चा पिछले साल से हो रही थी। अब रेलवे ने ट्रायल के लिए SwaRail ऐप का बीटा वर्जन लॉन्च कर दिया है। हालांकि इसका एक्सेस अभी डेवलपर्स और कुछ सिलेक्टेड यूजर्स के पास ही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

White Tiger in MP White Tiger Breeding Center in MP Rewa Govindgarh Rewa White Tiger Govindgarh White Tiger Breeding Center
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें