Advertisment

MP Wellness Summit: एमपी बनेगा ग्लेाबल वेलनेस सेंटर, स्पिरिचुअल एंड वेलनेस समिट में 1950 करोड़ से ज्यादा का निवेश

MP Wellness Summit: एमपी बनेगा ग्लेाबल वेलनेस सेंटर, स्पिरिचुअल एंड वेलनेस समिट में 1950 करोड़ से ज्यादा का निवेश mp-wellness-summit-ujjain-mohan-yadav Hindi News bps

author-image
BP Shrivastava
MP Wellness Smmit

MP Wellness Smmit

MP Wellness Summit: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में “स्पिरिचुअल एंड वेलनेस समिट” में कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “हील इंडिया” और ‘लाइफ स्टाइल’ (LIFE) जैसे दूरदर्शी विचारों से प्रेरित होकर मध्य प्रदेश को समग्र जीवनशैली (Holistic Lifestyle) और वेलनेस नवाचार (Wellness Innovations) का ग्लोबल सेंटर बनाया जा रहा है। सीएम ने कहा, समिट के माध्यम से प्रदेश ने यह बता दिया है कि वह भारत के वेलनेस मिशन का ग्लोबल इंजन बनने को पूरी तरह तैयार है। इस समिट में 1950 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए।

Advertisment

निवेशकों के साथ वन-टू-वन मीटिंग

सीएम ने समिट को एक परिवर्तनकारी पहल बताया और कहा कि यहां नीति, निवेश, अध्यात्म और समाज कल्याण का संगम हुआ है। उन्होंने कहा, मध्य प्रदेश अब भारत के वेलनेस मिशन का ग्लोबल इंजन बनने को तत्पर है। सीएम ने समिट में वेलनेस और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र के निवेशकों से 13 वन-टू-वन बैठकें कीं, जिनमें बुनियादी जरूरतों, निवेश समर्थक नीतियों और प्राथमिकताओं पर बातचीत हुई।

[caption id="attachment_832964" align="alignnone" width="881"]publive-image मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में स्पिरिचुअल और वेलनेस समिट के दौरान एरा हॉस्पिटैलिटी के संस्थापक शिवंदर सिंह से चर्चा की।[/caption]

पर्यावरण दिवस- गंगा दशहरा का सुखद संयोग

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस और गंगा दशहरा एक ही दिन होने का सुखद संयोग हुआ है। इस अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का प्रदेश में फिर शुभारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत प्रदेश में 5 करोड़ पौधे रोपे गए हैं।

Advertisment

सीएम मोहन यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, उनकी सरकार रोजगार सृजन के लिए तेजी से काम कर रही है। धार्मिक स्थानों पर सभी चिकित्सा पद्धतियों के बड़े केन्द्र बनाने का उद्देश्य यही है कि दुनिया भर के लोगों को स्वास्थ्य के साथ अध्यात्म भी प्राप्त हो।

2025 उद्याेग वर्ष,  21 लाख से ज्यादा को मिलेगा रोजगार

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साल सभी संभागीय मुख्यालयों पर हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव और फरवरी में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में हुए ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 30 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, यहां 21 लाख 75 हजार रोजगार सृजन होने की संभावना भी है। उन्होंने कहा, 2025 को उद्योग वर्ष घोषित किया है और लगातार सेक्टर वार समिट का आयोजन किया जा रहा है। मंदसौर और नरसिंहपुर में एग्री समिट के अलावा इंदौर में आईटी समिट के अच्छे परिणाम आए हैं। 

सीएम ने कहा-एमपी आएं और भारत को विश्वगुरु बनाने में भागीदार बनें

मुख्यमंत्री ने बताया कि नीति आयोग ने प्रदेश को तेज गति से आगे बढ़ने वाले राज्यों में अग्रणी माना है। मध्यप्रदेश में सरप्लस बिजली के साथ उत्कृष्ट अधोसंरचना और नई नीतियों के चलते निवेशकों ने यहां का रूख किया है। उन्होंने एमएसएमई सहित अन्य उद्योग को घोषित नीति अनुसार 5000 करोड़ रुपए का अनुदान दिये जाने का उल्लेख भी किया।      

Advertisment

[caption id="attachment_832972" align="alignnone" width="886"]publive-image मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में स्पिरिचुअल और वेलनेस समिट के दौरान अरबिंदो हॉस्पिटल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. विनोद भंडारी से चर्चा की।[/caption]

सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश स्पष्ट नीतिसक्षम प्रशासन और मजबूत नेतृत्व के साथ निवेशकों को स्थायित्व और सफलता की गारंटी देता है। उन्होंने सभी वेलनेस उद्यमियों और संस्थाओं से प्रदेश में निवेश करने और उज्जैन से शुरुआत करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “मध्यप्रदेश आएंऔर भारत को विश्वगुरु बनाने की यात्रा में भागीदार बनें।

समिट में एनआईपीआर अहमदाबाद और एमपीआईडीसी के बीच समझौता हुआजिसके अंतर्गत उज्जैन मेडिकल डिवाइस पार्क को तकनीकी और शैक्षणिक सहायता प्राप्त होगी। यह पार्क टेस्टिंग और प्रमाणीकरण हब के रूप में विकसित किया जाएगा।

Advertisment

अरविंदो मेडिकल कॉलेज करेगा 984 करोड़ का निवेश

सीएम मोहन यादव ने बताया कि आज 800 निवेशक आए, जिनके साथ 2000 से अधिक के आशय पत्र (एलओआई) पर हस्ताक्षर किए गए। अरविंदो मेडिकल कॉलेज ने 984 करोड़ रुपए का निवेश करने का फैसला किया है। स्वामी चिदानंद सरस्वती उज्जैन और ओंकारेश्वर में वेलनेस सेंटर खोलने की योजना बना रहे हैं और वे भी निवेश करेंगे। इसके अलावा, अमलतास समूह 400 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। कई अन्य निवेशकों ने भी निवेश करने का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें: उज्जैन के रामघाट से CM Mohan Yadav LIVE: क्षिप्रा पूजन और भजन संध्या,भक्ति। भजन और भक्तों का सैलाब!

सीएम ने रोपा सिंदूर का पौधा

इससे पहले विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सीएम मोहन यादव ने दताना एयर स्ट्रीप पर सिंदूर के पौधे का रोपण किया। उन्होंने प्रदेशवासियों को मानव जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण प्रकृति के संरक्षण का संदेश दिया। समिट में मुख्यमंत्री के साथ सांसद अनिल फिरोजिया, प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, स्वामी चिदानन्द सरस्वती, सीएस अनुराग जैन, एमपीआईडीसी के एमडी चन्द्र मोली शुक्ला, और पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला, एमपीआईडीसी के डायरेक्टर राजेश राठौर भी मौजूद हैं।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Ladli Behna Yojana Kist June 2025: मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों को जून की किस्त का इंतजार, जानें खाते में कब आएंगे पैसे

ladli behna yojana june kist kab aayegi 2025

ladli behna yojana kist June 2025: जून महीने की शुरुआत हो चुकी है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों का इंतजार भी शुरू हो चुका है। MP की लाड़ली बहनें जून की 25वीं किस्त का इंतजार कर रही हैं। बहनों के मन में एक ही सवाल है कि कौनसी तारीख को उनके खाते में लाड़ली बहना योजना की जून की किस्त (ladli behna yojana kist June 2025) आएगी। लाड़ली बहनों को जून में कब 1250 रुपये मिलेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

ujjain news Madhya Pradesh Wellness Center Mohan Yadav Speech Spiritual and Wellness Summit Heal India Ek Ped Maa Ke Naam Wellness Investment MP LiFE Mission Ganga Dussehra 2025 Chief Minister Madhya Pradesh News MP Wellness Summit
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें