Advertisment

MP Weekly Train 2025: ग्वालियर से बैंगलुरू तक चलेगी नई Weekly स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों से गुजरेगी, जानें पूरा शेड्यूल

Madhya Pradesh (MP) Train Time Table Schedule 2025 Details Update: मध्यप्रदेश के यात्रियों के लिए एक नई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सीधी सेवा की आज यानी 26 जून, गुरुवार को विशेष रूप से शुरूआत की गई। जो ग्वालियर से एसएमवीटी बैंगलुरू तक चलेगी। रेलवे की ओर से इसका शेड्यूल जारी किया हैं।

author-image
sanjay warude
Madhya Pradesh (MP) Train Time Table Schedule 2025 Details Update

Madhya Pradesh (MP) Train Time Table Schedule 2025 Details Update

हाइलाइट्स

  • 29 जून से नियमित चलेगी स्पेशल ट्रेन
  • एमपी के सात स्टेशनों से गुजरेगी ट्रेन
  • ग्वालियर से बैंगलुरू के लिए पहली ट्रेन
Advertisment

Madhya Pradesh (MP) Train Time Table Schedule 2025 Details Update: मध्यप्रदेश के यात्रियों के लिए एक नई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सीधी सेवा की आज यानी 26 जून, गुरुवार को विशेष रूप से शुरूआत की गई। जो ग्वालियर से एसएमवीटी बैंगलुरू तक चलेगी। यह ट्रेन एमपी के कुछ स्टेशनों से होकर गुजरेगी। रेलवे की ओर से इसका शेड्यूल जारी किया गया हैं।

गुरुवार दोपहर 3.30 बजे जबलपुर स्मार्ट सिटी कार्यालय से सीएम मोहन यादव वीसी के माध्यम से इस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का शुभारंभ किया। केंद्रीय रेल मंत्र अश्विनी वैष्णव इस कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद भारत सिंह कुशवाह, ऊर्जा मंत्री प्रद्युन सिंह तोमर शाम 4 बजे ग्वालियर स्टेशन पर मौजूद रहे। यह ट्रेन आज विशेष रूप से शुभारंभ के लिए चलाई गई। जिसमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य सवार हुए।

[caption id="attachment_846932" align="alignnone" width="1093"]MP Weekly Train 2025 ग्वालियर रेलवे स्टेशन से ट्रेन को रवाना किया गया।[/caption]

Advertisment

ग्वालियर स्टेशन से शाम 4 बजे होगी रवाना

रेल मंत्रालय से मंजूर ट्रेन नंबर 11086 ग्वालियर-बैंगलुरू एक्सप्रेस 26 जून, गुरुवार शाम 4 बजे ग्वालियर स्टेशन से रवाना हुई। यह ट्रेन एमपी के प्रमुख स्टेशनों से होते हुए 28 जून, शनिवार सुबह 8:35 बजे एसएमवीटी बैंगलुरू स्टेशन पहुंचेगी।

इस तारीख से नियमित शुरू होगी सेवा

ट्रेन नंबर 11085 और ट्रेन नंबर 11086 ग्वालियर-बैंगलुरू एक्सप्रेस की नियमित सेवा बैंगलुरू से 29 जून, 2025 और 4 जुलाई 2025 से ग्वालियर से शुरू होगी।

[caption id="attachment_846935" align="alignnone" width="1074"]MP Weekly Train 2025 ट्रेन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य सवार हुए।[/caption]

Advertisment

इन स्टेशनों से गुजरेगी ट्रेन

ग्वालियर जंक्शन, शिवपुरी, गुना, अशोक नगर, बीना जंक्शन, विदिशा, भोपाल जंक्शन, जुजहरपुर केबिन, बैतूल, नागपुर, सेवाग्राम, चंद्रपुर, बल्हारशाह, सिरपुर कागज़नगर, बेल्लमपल्ली, काजीपेट जंक्शन, मौलाली जी केबिन, काचीगुड़ा, महबूबनगर, गडवाल जंक्शन, कुरनूल सिटी, ढोन जंक्शन, अनंतपुर, धर्मावरम जंक्शन, हिंदूपुर, येलहंका जंक्शन, और अंतिम ठहराव एसएमवीटी बेंगलुरू पर होगा।

एमपी के इन स्टेशनों पर ठहराव

ग्वालियर से शाम 4 बजे बजे, शिवपुरी से शाम 5:32 बजे, गुना से रात 7:45 बजे, अशोक नगर से रात 8:45 बजे, बीना जंक्शन से रात 10:15 बजे, विदिशा से रात 11:17 बजे, भोपाल से रात 12:15 बजे ठहरेगी।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

भोपाल में बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका, 12वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक की होगी सीधी भर्ती

Bhopal Rojgar Mela 2025

Madhya pradesh Bhopal Rojgar Mela 2025 Details: यदि आप एक अच्छी नौकरी की तलाश में है तो मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) में युवाओं के लिए नौकरी का एक सुनहरा अवसर हैं। इसमें 12वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट (12th pass to post graduate) तक के युवाओं की सीधी भर्ती (direct recruitment) होगी। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

hindinews Gwaliornews cmmohanyadav MPWeeklyspecialTrain2025 Gwalior-BangaloreExpressspecialtrain SMVTBengaluru RailwayMinisterAshwiniVaishnav Gwalior-BangalorespecialtrainTimeTableSchedule
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें