Advertisment

चोर फेरे लेते वक्त पकड़ाए: गिरफ्तारी के लिए 153 पुलिस वाले बाराती बने, शादी की रस्में पूरी होते ही पहनाई हथकड़ी

Madhya Pradesh Rajgarh Wedding Thieves Kadia Gang Member Arrest Update: कड़िया गिरोह के 4 वांछित अपराधियों को उनकी ही शादी में गिरफ्तार कर लिया है। देशभर में लूट और चोरी के मामलों में शामिल इस गिरोह पर सालों से पुलिस की नजर थी।

author-image
BP Shrivastava
MP Wedding Thieves

हाइलाइट्स

  • पुलिस ने 4 चारों को शादी के दौरान किया अरेस्ट
  • शादी समारोह में करते हैं वारदात
  • 17 थानों के 153 पुलिसवालों ने की कार्रवाई
Advertisment

MP Wedding Thieves: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में पुलिस ने कुख्यात कड़िया गिरोह के 4 वांछित अपराधियों को उनकी ही शादी में गिरफ्तार कर लिया। ये देशभर में लूट और चोरी के कई मामलों में शामिल बताए जा रहे हैं और संगठित गिरोह बनाकर सालों सालों से पुलिस को चकमा दे रहे थे।

शादी समारोह में करते थे चोरी

वे अलग-अलग राज्यों में शादी समारोहों में महंगे सामान चुराने और पुलिस से भिड़कर भागने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन एमपी पुलिस ने कड़िया गांव में उनके ही विवाह समारोह में ऐसा जाल बिछाया कि वे बच नहीं पाए। कड़िया गांव इन अपराधियों का मुख्य ठिकाना माना जाता है।

पुलिस ने बुधवार को जानकारी दी कि इन अपराधियों को पकड़ने के लिए गांव में चल रहे शादी के मौसम के दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच उनकी ही शादी में उन्हें गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए कड़िया गांव में विशेष इंतजाम किए गए थे।

Advertisment

चोरों को पकड़ने 17 थानों के 153 पुलिसवाले तैनात किए गए

एसपी ने बताया कि कड़िया गांव और उसके आस-पास 17 अलग-अलग पुलिस थानों से कुल 153 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। अधिकारियों ने तैनात बल की मदद के लिए टेंट, मोबाइल शौचालय और पानी के टैंकरों के साथ एक पूरी तरह से सुसज्जित पुलिस कैंप भी स्थापित किया था, जिसमें सशस्त्र पुलिस बल मौजूद था।

चोरों के खिलाफ कई राज्यों में मामले दर्ज

एसपी मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान अपराधियों के भीड़ में छिपने की कोशिश को ध्यान में रखते हुए कुछ पुलिसकर्मियों को सादे कपड़ों में तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि लोगों में जागरूकता बढ़ाने और पहचान में मदद के लिए पुलिस ने मंगलवार को पूरे गांव में इन वांटेड अपराधियों की तस्वीरों वाले बैनर लगाए थे, जिनमें से कई के खिलाफ विभिन्न राज्यों में मामले दर्ज हैं।

शादी की रस्में खत्म होते ही चोरों को किया अरेस्ट

मंगलवार रात को पुलिस ने शादी की रस्में खत्म होते ही चारों को पकड़ लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों में कबीर सांसी (24) भी है, जिसके खिलाफ मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 16 आपराधिक मामले हैं। इसके अलावा, ऋषि सांसी (19) पर हरसूद, खंडवा, रीवा, नीमच और राजगढ़ (मध्य प्रदेश) के साथ-साथ झालावाड़ (राजस्थान) में 13 मामले दर्ज हैं। उसे भी पुलिस ने पकड़ लिया है। एक और आरोपी मोहनीश सांसी पर छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में 32 मामले हैं, जबकि रोहन सांसी पर चार आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP में अन्नदाता पर बड़ी कार्रवाई: इंदौर में 770 किसानों पर लगाया 16 लाख से ज्यादा का जुर्माना, कई के खिलाफ FIR

कई बार पुलिस पर कर चुके हैं हमला

बोड़ा थाना प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि कड़िया गांव में शादी समारोहों के दौरान चोरी से जुड़े 50 से ज्यादा फरार वारंट हैं। इसलिए हम एक विशेष अभियान चला रहे हैं। पिछले साल अगस्त में मध्य प्रदेश पुलिस ने एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया था, जो जयपुर में एक भव्य शादी के दौरान आभूषणों का बैग चुराते हुए पकड़े गए थे। इस अभियान में 1.45 करोड़ रुपए की कीमती वस्तुएं बरामद की गईं। इससे पहले, जब पुलिस कड़िया गांव में गिरोह के सदस्यों को पकड़ने गई थी, तो उन्हें हिंसक हमलों का सामना करना पड़ा था।

BRC अधिकारी 5 हजार की घूस लेते पकड़ाया: मिड-डे मिल और कंटीजेंसी फंड ऑडिट के नाम पर मांग रहा था 15 हजार रुपए

Advertisment

MP News

MP News: भोपाल लोकायुक्त पुलिस टीम ने गुरुवार को नर्मदापुरम जिले में विकास खंड स्त्रोत समन्वयक (BRC) केसला को 5000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। कृष्णकुमार शर्मा नाम के इस अधिकारी ने क्षेत्र के स्कूलों से मध्याह्न भोजन (Midday Meal) और कंटीजेंसी फंड के ऑडिट के नाम पर 15,000 रुपए की मांग कर रहा था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

madhya pradesh Rajgarh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें