Advertisment

MP WebGIS 2.0: शिवपुरी की तहसीलों में आदेशों की जगह अपलोड हुई 'कॉल लॉग', अधिकारी एक-दूसरे पर मढ़ रहे जिम्मेदारी

MP WebGIS 2.0: मध्यप्रदेश में सरकार के द्वारा किसानों की सुविधा के लिए शुरू किए गए राजस्व पोर्टल वेब जीआईएस 2.0 (WebGIS 2.0) में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं सामने आई हैं।

author-image
sanjay warude
MP WebGIS 2.0

हाइलाइट्स

  • MP WebGIS 2.0 में गड़बड़ !
  • आदेशों की जगह कॉल लॉग
  • आदेश अपलोड करने में लापरवाही
Advertisment

MP WebGIS 2.0: मध्यप्रदेश में सरकार के द्वारा किसानों की सुविधा के लिए शुरू किए गए राजस्व पोर्टल वेब जीआईएस 2.0 (WebGIS 2.0) में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं सामने आई हैं। शिवपुरी जिले की कई तहसीलों में राजस्व आदेशों को अपलोड करने में गंभीर लापरवाही बरती गई है।

सरकार का दावा है कि शासन ने इस पोर्टल को किसानों की सहूलियत के लिए एक बड़ी व्यवस्था बताया है। जबकि रिपोर्ट्स के अनुसार, पोर्टल पर दर्ज राजस्व आदेशों में से आधे से ज्यादा त्रुटिपूर्ण हैं, और शेष आदेश भी आधे-अधूरे हैं। पिछोर तहसील के ग्राम रुपेपुर के एक नामांतरण आदेश (प्रकरण क्रमांक 221/अ-6/2020-21) की जगह, पोर्टल पर 62 पृष्ठों की कॉल लॉग डिटेल अपलोड कर दी गई है। इसी ग्राम के अन्य प्रकरणों के आदेश भी गलत पाए गए हैं।

[caption id="attachment_921465" align="alignnone" width="1191"]MP WebGIS 2.0 प्रकरण क्रमांक 0751/अ -6/2016-17 पर प्र क्र 0752 ग्राम बरोद का आदेश अपलोड है।[/caption]

Advertisment

करैरा तहसील की स्थिति: तहसील करैरा के राजस्व न्यायालय के आदेश भी पोर्टल पर आधे-अधूरे और अपूर्ण अपलोड किए गए हैं। यह स्थिति केवल शिवपुरी जिले की दो तहसीलों तक सीमित नहीं है, आशंका है कि गहन जांच पर वेब जीआईएस पोर्टल पर हजारों ऐसे त्रुटिपूर्ण प्रकरण मिल सकते हैं।

लाखों के खर्च पर तकनीकी टीम:पोर्टल के रखरखाव के लिए प्रदेश के सभी जिलों में तकनीकी टीमों की नियुक्ति की गई है, इसके बावजूद ऐसी गंभीर त्रुटियां सामने आ रही हैं।

[caption id="attachment_921466" align="alignnone" width="1209"]MP WebGIS 2.0 प्रकरण क्रमांक 0221/अ -6/2020-21पर 62 पृष्ठ कॉल लॉग अपलोड है।[/caption]

Advertisment

[caption id="attachment_921499" align="alignnone" width="925"]aadesh प्रकरण क्रमांक 0331/ब -121/2011-12 पर खसरा नकल अपलोड है।[/caption]

तहसील कर्मी-पटवारी अपलोड करते हैं आदेश

आरसीएमएस पोर्टल के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर राम किंकर व अभिषेक का कहना है कि प्रकरण आदेश दस्तावेज संबंधित तहसील न्यायालय के कर्मचारी या पटवारी द्वारा पोर्टल पर अपलोड किए जाते हैं। आरसीएमएस पोर्टल पर अपलोड किए गए प्रकरण आदेशों को ही वेब जीआईएस पोर्टल पर अपलोड किया है, जिससे जिम्मेदारी तहसील स्टाफ पर जा रही है।

आवेदक को तहसील में दी जाएगी जानकारी

पिछोर तहसील के तहसीलदार शिव शंकर गुर्जर ने इस विशेष मामले (कॉल लॉग अपलोड) की जानकारी होने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि जानकारी के लिए आवेदक तहसील कार्यालय आएं, उन्हें जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी।

Advertisment

(करैरा से स्ट्रिंगर दीपक जैन की रिपोर्ट)

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Operation Prahar-2: नशीली सिरप कारोबार पर रीवा IG का कड़ा रुख, बोले- तालाब गंदा कर रहे पुलिसकर्मियों की बनाई है सूची

MP Operation Prahar-2

MP Operation Prahar-2: रीवा जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ ‘ऑपरेशन प्रहार 2’ शुरू किया गया। सोमवार, 27 अक्टूबर को रीवा रेंज के आईजी गौरव राजपूत ने मंच से पुलिसकर्मियों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने नशीली सिरप के अवैध कारोबार में पुलिसकर्मियों और थाना प्रभारियों की कथित संलिप्तता को लेकर सार्वजनिक मंच से अपनी नाराजगी व्यक्त की। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news shivpuri news MP news Karaira News MP WebGIS 2.0 WebGIS Call Log Pichhore News Pichhore Tahsil Karaira Tahsil Tahsildar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें