Advertisment

MP Weather: भोपाल में झमाझम बारिश शुरू, इन ज़िलों में तीन दिन का अलर्ट

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather: भोपाल में झमाझम बारिश शुरू, इन ज़िलों में तीन दिन का अलर्ट

भोपाल| MP Weather Heavy Rain Alert: मध्यप्रदेश में मानसून ने रफ़्तार पकड़ ली है.मौसम विभाग ने एमपी के भोपाल और जबलपुर में जोरदार बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. दोपहर के दो बजे से झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है. द्क्षिण पश्चिम मानसून सम्पूर्ण प्रदेश में पहुंच चुका है। इसी गतिविधि के चलते गरज चमक के साथ बिजली गिरने की घटनाओं में वृद्धि हो सकती हैं।

Advertisment

इन ज़िलों में अति भारी बारिश का अलर्ट - MP Weather: 

आईएमडी भोपाल ने एमपी के 13 ज़िलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. आपको बता दें 4 मौसम प्रणालियों के असर से MP में मानसून सक्रिय हो चला है. इसमें सागर, भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम, उज्जैन में बारिश की संभावना जताई है. तो वहीँ इंदौर, ग्वालियर संभाग के जिलों में भी बारिश के आसार हैं.

इन ज़िलों में अति वृष्टि की संभावना

मौसम विभाग (MP Weather) के अनुसार अगले दो से तीन दिनों तक बारिश का ऐसा ही सिलसिला जारी रहेगा. जिसमें सिवनी, छिंदवाड़ा, देवास, आलीराजपुर, सीहोर अति वृष्टि की संभावना जताई गई है.

बीते 24 घंटों का मौसम का हाल

पिछले 24 घन्टों के दौरान प्रदेश के भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, सागर व शहडोल संभागों के जिलो में अधिकांश स्थानों पर, इंदौर, उज्जैन व जबलपुर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, चबल व रीवा संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा हुई।

Advertisment

वर्षा के प्रमुख 1 आंकडे:-

करेली 25,  नरसिहपुर 22 मलाजखंड, देवरी, मंडला 14, बिरसा 13, लखनादौन, मवई, पनागर 11, मोहगांव, नारायणगज 10 सेमी बारिश दर्ज हो गई.

भारी वर्षा एवं गरज चमक की चेतावनी

नरसिंहपुर बालाघाट, सागर, छतरपुर, सीधी, रीवा सतना अनूपपुर, उमरिया, मंदसौर, नीमच, गुना, उज्जैन बडवानी में भारी बारिश और एवं गरज चमक की चेतावनी जारी की है.

भारी बारिश के चलते चेतावनी

अत्यधिक,  अतिभारी के चलते निचले इलाको में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। पुराने व कच्चे भवनों को आंशिक क्षति पहुंच सकती है. यातायात, स्थानीय परिवहन शक रूप से बाधित हो सकता है। मौसम विभाग (MP Weather ) के अनुसार जल निकायों से तुरंत बाहर निकालें।

Advertisment

[video width="640" height="288" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/06/WhatsApp-Video-2023-06-29-at-1.43.55-PM.mp4"][/video]

aaj ka mausam today mp weather MP Weather Heavy Rain Alert 29 june mp weather
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें