भोपाल। प्रदेश में जाते—जाते मानसून MP Weather एक बार फिर भिगाने को weather update तैयार है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर एरिया और चक्रवात
प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। इसे लेकर आईएमडी ने यलो अलर्ट heavy rain yellow alert के साथ चेतावनी जारी कर दी है। जिसमें प्रदेश के पांच जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। तो वहीं चार जिलों में बारिश और गरज—चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। हालांकि राजधानी भोपाल में सुबह हल्की बूंदाबांदी होने से लोगों को ठंडक का अहसास होने लगा है।
इन जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट —
सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, शहडोल, पन्ना में येलो अलर्ट।
शहडोल, जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर में बारिश की संभावना
बडवानी, बुरहानपुर, रतलाम में भी बारिश की संभावना
गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना
राजधानी भोपाल के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी
इसलिए हो सकती है बारिश —
दक्षिण पश्चिम मानसून प्रदेश के पूरे चंबल संभाग के साथ उज्जैन एवं ग्वालियर संभागों के कुछ हिस्सों से जा चुका है। जिसकी निर्गमन लाइन उत्तरकाशी, नजियाबाद, आगरा, ग्वालियर, रतलाम, भरूच से होकर गुजर रही है। यही कारण है कि एमपी में मौसम की विदाई के पहले एक बार फिर भारी बारिश का यलो एलर्ट जारी कर दिया गया है।