Advertisment

MP Weather : देश में पहली बार किसी शहर के अलग-अलग इलाकों के लिए ठंड का अलर्ट जारी, अगले 4 दिन तक ये इलाके रहेंगे ठंडे

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather : देश में पहली बार किसी शहर के अलग-अलग इलाकों के लिए ठंड का अलर्ट जारी, अगले 4 दिन तक ये इलाके रहेंगे ठंडे

भोपाल। MP Weather अभी तक तो मौसम का पूर्वानुमान आपने अलग—अलग जिले वार देखा होगा। weather update लेकिन देश में ऐसा पहली बार हुआ है जब मौसम विभाग ने एक ही शहर में अलग—अलग इलाकों के लिए अलग—अलग एलर्ट जारी किया है। mp news जी अगर आप राजधानी भोपाल निवासी हैं। तो हो सकता है आपको शहर के एक कौने में ठंड का अहसास हो तो दूसरे स्थान पर जाते—जाते ठंड बदलती नजर आए। जी हां इसके लिए इसके लिए मौसम विभाग ने एलर्ट जारी कर दिया है।

Advertisment

भोपाल में कहां—कहां चढ़ेगा पारा —
मौसम विभाग की मानें तो भोपाल के बैरागढ़, नरेला और कोलार में रात का पारा नवीबाग, बैरसिया और अरेरा हिल्स की तुलना में अगले 4 दिन तक ज्यादा रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो इन जगहों के तापमानों में 1 डिग्री का अंतर हो सकता है। यानि यदि आप राजधानी में आज एक जगह से दूसरी जगह जा रहे हैं तो आपके ठंड का कम—ज्यादा अहसास होगा। ऐसा माना जा रहा है कि देश में पहली बार किसी शहर के अलग-अलग इलाकों के लिए ठंड का अलर्ट जारी किया जा रहा है। मौसम विभाग ने यह अलर्ट जारी किया है।

पहली बार जारी किया 4 दिन का पूर्वानुमान —
आपको बता दें मौसम केंद्र ने पहली बार सर्दी के मौसम में इलाकेवार मौसम का पूर्वानुमान शुरू किया है। जिसकी शुरूआत 28 नवंबर से हुई है। जिसमें अगले 4 दिनों के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम केंद्र की मानें तो कहीं ठंड कम रहेगी तो कहीं शीत लहर दिखाई देगा। इस पूर्वानुमान के लिए शहर और ग्रामीण को 6 भागों में बांट कर पूर्वानुमान की कोशिश की गई है। जिसमें बैरागढ़ को दक्षिण पश्चिम, नरेला को दक्षिण पूर्व, अरेरा हिल्स को मध्य क्षेत्र, नवी बाग को उत्तर मध्य क्षेत्र, कोलार को दक्षिण और बैरसिया को उत्तर क्षेत्र बनाया गया है।

madhya pradesh " Madhya Pradesh winter weather" " Bhopal Winter Weather" " Madhya Pradesh Winter forecast" " Madhya Pradesh Winter news today in hindi" " Madhya Pradesh Winter news today" " Madhya Pradesh Winter News" " Madhya Pradesh Winter" Bhopal Winter"
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें