Advertisment

MP Weather : दीपावली के पहले प्रदेश में ठंड की दस्तक, मंडला और रायसेन सबसे ठंडा

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Today : हो गई ठंड की शुरूआत, प्रदेश में रायसेन सबसे ठंडा, खजुराहो रहा सबसे गर्म

भोपाल। प्रदेश में बीते MP Weather दिनों मौसम में बदलाव आया है। मौसम विभाग की मानें तो एक बार फिर मध्य प्रदेश में मौसम बदला दिखाई देगा। जी हां ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दो तीन दिनों में तापमान में गिरावट आ सकती है। 20 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहे कम दबाव के क्षेत्र के कारण ऐसा हो रहा है। इसी के साथ इसके 21 अक्टूबर से आगे बढ़ने के आसार हैं।

Advertisment

कहां कैसा रहा पारा —

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के जबलपुर इंदौर नर्मदा पुरम संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई समारोह में मांगों के जिलों में मौसम शुष्क रहा वर्षा के प्रमुख आंकड़ों की बात करें तो मुलताई दो प्रभात पट्टन आठनेर भीमपुर भगवानपुरा भैंस देही में 1 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई अधिकतम तापमान में सभी संभागों के जिलों से विशेष परिवर्तन जबलपुर नर्मदा पुरम संभागों के जिलों में सामान्य से कम संभागों के जिलों में सामान्य रहे हैं प्रदेश में सर्वाधिक तापमान की बात करें तो यह 34 डिग्री सेंटीग्रेड गुना ग्वालियर में दर्ज किया गया। कम तापमान की बात करें तो शहडोल, जबलपुर संभाग के जिलों में काफी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ।उज्जैन संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक तथा सामान्य तापमान 14 डिग्री मंडला और रायसेन में दर्ज किया गया।

Weather forecast weather news MADHYA PRADESH weather mp weather MP Weather Report Rain in MP weather weather today MP Weather News mp weather today mp weather update Madhya Pradesh Weather News MP Weather News Today Madhya Pradesh Weather Update mp weather forecast weather in madhya pradesh "articleSection":"Google Trending News rain alert in mp mp rain news mp rain alert mp rain alert today madhya pradesh weather report weather forecast madhya pradesh weather alert for madhya pradesh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें