/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-Weather-Forecast-scaled-1.jpg)
MP Weather : मध्यप्रदेश में भारी ठंड अरौर सर्द हवाओं का दौर शुरू हो गया है। सर्दी के सितम के बीच मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में चक्रवाती तूफान मैंडूस का असर देखने को मिलेगा। जिसके चलते राज्यों के कई जिलों में बारिश होने के आसार है। साथ ही तापमान में गिरावट आती है तो लोगों के लिए कई समस्याओं का सामना करना होगा।
मध्यप्रदेश में कैसा रहेगा मौसम
अगले कुछ दिनों में प्रदेश के कई इलाकों में कड़कड़ाती ठंड के आसार है। बीते रोज सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 5 डिग्री और सबसे ज्यादा 28.6 डिग्री खरगोन में दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल में न्यूनतम तापमान 13 और अधिकतम 28, जबलपुर में पारा 11 से 27 के बीच, ग्वालियर में न्यूनतम 8 और अधिकतम तापमान 27 डिग्री के बीच और इंदौर में तापमान 15 से 27 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।
इन जिलों में होगी बारिश?
12 दिसंबर से मध्य प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है। तीन दिन तक मैंडूस तूफान का सबसे ज्यादा असर इंदौर, खंडवा, इटारसी, बड़वानी, भोपाल, आगर-मालवा, सागर, रीवा, छतरपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, जबलपुर और शहडोल में रहेगा। वही छत्तीसगढ़ में भी मौसम का असर छत्तीसगढ़ में देखने को मिल सकता है। राज्य के दक्षिण छत्तीसगढ़ एक दो हिस्सो में अगले कुछ दिमों में बारिश हो सकती है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें