Advertisment

MP Weather : कल से गिरने लगेगा पारा, ग्वालियर-चंबल से होगी कड़ाके के ठंड की एंट्री

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather : कल से गिरने लगेगा पारा, ग्वालियर-चंबल से होगी कड़ाके के ठंड की एंट्री

भोपाल। mp-weather मध्यप्रदेश में आज से मौसम में बदलाव नजर आने लगेगा। weather update जी हां मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के दो प्रमुख शहरों में पारा 8 डिग्री तक जाने की आशंका है। जी हां यानि अब दिसंबर के महीने का पूरा मजा ले पाएंगे। इसके लिए आपको तैयारी कर लेनी चाहिए। क्योंकि यहां अब सर्द हवाओं का असर दिखाई देने लगा है।

Advertisment

यहां गिरेगा पारा —
मौसम विभाग की मानें तो इंदौर-भोपाल में पारा 8 डिग्री तक आ सकता है। प्रदेश के ग्वालियर-चंबल से कड़ाके के ठंड की एंट्री बताई जा रही है। तो वहीं दो बड़े शहरों यानि भोपाल और इंदौर में पारा 8 डिग्री तक जा सकता है। अभी तक तो सिर्फ सुबह—शाम ही ठंड लोगों को महसूस हो रही है। लेकिन आने वाले एक दो दिनों में दिन में भी हल्की ठंड का अ​हसास होने लगेगा। ग्वालियर और जबलपुर शहर की बात करें तो यहां पारा 6 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।

उत्तरी हवाएं दिखा रही हैं असर —
मौसम विभाग की मानें तो पाकिस्तान में चल रही हवाओं का असर अब एमपी में दिखाई दे रहा है। जी हां पाकिस्तान से आ रही हवाएं हिमालय के ऊपर सक्रिय हैं। उनके जाते ही तापमान में बदलाव आने लगेगा। जिसके चलते ग्वालियर-चंबल से कड़ाके के ठण्ड की एंट्री होने के आसार हैं। ग्वालियर और जबलपुर में रात का तापमान 6 डिग्री तो यहीं भोपाल इंदौर में 8 डिग्री तापमान जा सकता है। यानि अब लोगों को रात के साथ—साथ दिन में भी तापमान में गिरावट दिखाई देने लगेगी।

बीते 24 घंटों में ये रहा तापमान —
मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में मौसम शुष्क रहा। न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं देखा गया। होशंगाबाद, भोपाल, उज्जैन संभागों में रात का पारा सामान्य से काफी ज्यादा, इंदौर संभाग में सामान्य से अधिक दर्ज किया गया। प्रदेश में सबसे ठंडा नौगांव रहा। अगले 24 घंटों में प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा। कल से रात के पारे में गिरावट संभव है।

Advertisment

publive-image

bhopal news in hindi MADHYA PRADESH weather mp weather MP Weather Report MP Weather News mp weather today mp weather update mp weather alert bhopal weather gwalior weather indore weather mp weather forecast MP Weather Update today Latest Bhopal News in Hindi Bhopal Hindi Samachar madhya pradesh weather today gwalior weather today mp climate today mp weather indore mp weather ujjain
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें