Advertisment

MP Weather : कर लें तैयारी, नए साल 2023 में ओले और बारिश के आसार, आने वाले दिनों में मौसम का हाल

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather : कर लें तैयारी, नए साल 2023 में ओले और बारिश के आसार, आने वाले दिनों में मौसम का हाल

भोपाल। MP Weather एमपी का बदलता मौसम लोगों को बीमार कर रहा है। weather update गले में इंफेक्शन, खांसी लोगों को बीमार कर रही है। तो वहीं अब मौसम विभाग ने एक बार फिर मौसम में बदलाव के संकेत दे दिए है। दो दिन बाद शीत लहर चलने की संभावना जताई गई है। हालांकि अभी प्रदेश में को ई वेदर सिस्टम एक्टिव नहीं है। लेकिन आने वाले तीन दिनों में पारे में गिरावट की आशंका जताई गई है।

Advertisment

कैसा होगा आने वाले दिनों का मौसम —
आपको बता दें मौसम आने वाले दो दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। लेकिन वैस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते आने वाले सप्ताह में तापमान में बढ़ोत्तरी की जा सकती है।

आज से बदलने लगेगा मौसम —
विशेषज्ञों की मानें तो 19 दिसंबर यानि आज से पूरे एमपी में रात के तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो जाएगा। तो वहीं बीते 24 घंटों के तापमान की बात करें तो प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा। भोपाल, जबलपुर एवं नर्मदापुरम संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान काफी नीचे आया है। तो वहीं सागर संभाग के जिलों में की बात करें तो यहां तापमान सामान्य से कम रहा। इसके अलावा इंदौर एवं उज्जैन संभाग के जिलों में तापमान सामान्य से अधिक रहा। अन्य शेष संभागों के जिलों में न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन देखने को नहीं मिला।

आने वाले 24 घंटे में आएगी गिरावट —
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत में शीतलहर के आसार बने होने के कारण अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना जताई जा रही है। इन हवाओं से प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग का मौसम भी प्रभावित हो सकता है।

Advertisment

दिसंबर अंत से कड़ाके की ठंड के आसार —
एमपी मौसम विभाग (MP Weather Forecast) की माने तो फिलहाल तो वेदर सिस्टम एक्टिव नहीं है लेकिन दक्षिण बंगाल की खाड़ी और पश्चिम मध्य अरब सागर में जो कम दबाव का क्षेत्र बना है उसके कारण लगातार शुष्क और ठंडी हवाओं के प्रवेश के चलते रात के साथ दिन का तापमान भी गिरने के आसार हैं। इतना ही नहीं आने वाले तीन दिनों में रात के तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है। तो वहीं दिन के तापमान की बात करें तो ये 25 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच सकता है। जिसके चलते दिसंबर माह के अंत में कड़ाके ठंड देखने को मिल सकती है।

नए साल में बारिश के संकेत
मध्यप्रदेश मौसम विभाग (MP Weather forecast) के पूर्वानुमान की बात करें तो दो दिन बाद यानि 21 दिसंबर को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के आसार बनते दिख सकते हैं। बादल छाने से तापमान तो बढ़ेगा। यही कारण है कि नए साल यानि जनवरी और फरवरी में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। तो वहीं जनवरी में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है। बारिश के साथ—साथ ओले गिरने की भी संभावना है।

mp weather Today Weather mp weather today mp weather update cg weather mp weather alert Delhi Weather MP Weather News Today mp weather forecast IMD MP Weather IMD MP Weather Update MP weather department mp weather forecast update MP Weather Orange Alert j&k weather
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें