Advertisment

MP Weather: एमपी में दो सिस्टम एक्टिव, मानसून की एंट्री के पहले हल्की बारिश का अनुमान

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather: एमपी में दो सिस्टम एक्टिव, मानसून की एंट्री के पहले हल्की बारिश का अनुमान

भोपाल। Today MP Weather:  केरल में मानसून की एंट्री हो चुकी है। ऐसे में मध्यप्रदेश में मानसून की एंट्री के पहले ही दो सिस्टम एक्टिव हैं। जिसके चलते आज एमपी के कई जिलों में आज कहीं-कहीं ​हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं। शुक्रवार को भी भोपाल सहित कई जिलों में तेज हवाओं का दौर जारी रहा।

Advertisment

Bhopal News: NIA दफ्तर में HuT के आतंकी का बड़ा खुलासा, इस साजिश का पर्दाफाश

बीते 24 घंटे का हाल

मौसम विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घन्टों के दौरान प्रदेश के चम्बल, भोपाल, ग्वालियर, नर्मदापुरम, उज्जैन एवं इंदौर संभागों के जिलों में कहीं कहीं वर्षा हुई। तो वहीं शेष सभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा। दक्षिण पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा कन्नूर, कोडाइकनाल, आदिरामपट्टिनम में प्रवेश कर चुकी है।

Ladli Behna Yojana: आज आएगी लाड़ली बहना योजना की पहली किस्त, सीएम शिवराज सिंगल क्लिक से करेंगे ट्रांसफर

Advertisment

बीते 24 घंटों में वर्षा के प्रमुख आंकड़े -

बीते 24 घंटों के मौसम की बात करें तो नेपानगर, आगर शुजालपुर में 3 जायर, खातेगांव, आष्टा, शाजापुर, पचोर, नालछा में 2, बुरहानपुर, बरोड़, गुलाना, करहाल, सारंगपुर, बागली, मोमनबडोदिया, नलखेडा, भानपुरा में 1 सेमी बारिश दर्ज की गई। तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहा। प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43.5°C दमोह में दर्ज किया।

मौसम के पूर्वानुमान एवं किसान मौसम के अनुसार जो सम्भावित पूर्वानुमान जताया गया है उसके अनुसा मुरैना, भिण्ड, ग्वालियर छिंदवाडा, मंडला, बालाघाट, सिवनी जिलों में कहीं कहीं बारिश हो सकती है। तो वहीं शेष जिलों में गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं 30-40 किमी/घंटा अल्पकालिक तेज हवाओं के चलने की संभावना है। जिसमें मुरैना, भिण्ड, ग्वालियर, छिंदवाडा, मंडला, बालाघाट, सिवनी जिले शामिल हैं।

publive-image

मौसम विभाग की चेतावनी - MP Weather Alert

  • गरज चमक के समय घर के अंदर रहें।
  • खिड़की दरवाजे बंद रखें।
  • यदि संभव हो तो यात्रा से बचें।
  • सुरक्षित आश्रय लें।
  • पेड़ों के नीचे शरण न लें।
  • कंक्रीट की दीवारों का सहारा न लें।
  • इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्लग निकाल दें।
  • तूफान के दौरान जल निकायों से बाहर निकाल लें।
  • उन उपकरणों से दूर रहें जो बिजली का संचालन करते हों।
Advertisment

Bhopal News: NIA दफ्तर में HuT के आतंकी का बड़ा खुलासा, इस साजिश का पर्दाफाश

mp weather mp weather forecast todays weather आज का मौसम MP Monsoon 10 जून का मौसम June 10 MP weather एमपी वेदर एमपी वेदर फोरकास्ट भोपाल मौसम मपी में मानसून की एंट्री
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें