Advertisment

MP Weather: एमपी में तूफान 'बिपरजॉय' को लेकर यलो अलर्ट जारी, अति भारी बारिश-तेज हवाओं की चेतावनी

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather: एमपी में तूफान 'बिपरजॉय' को लेकर यलो अलर्ट जारी, अति भारी बारिश-तेज हवाओं की चेतावनी

भोपाल। Cyclone Biparjoy Impact In MP Weather :  गुजरात के कच्छ में ​'बिपरजॉय' की दस्तक के बाद अब इस तूफान का असर मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भी दिखाई देगा। मौसम विभाग के अनुसार 18 और 19 जून को राजस्थान से सटे ग्वालियर-चंबल इलाकों में तेज बारिश के आसार जताए गए हैं। हालांकि एमपी में प्री-मानसून की एक्टिविटी अभी भी जारी है। तूफान को लेकर एमपी में यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही यहां 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगीं।

Advertisment

Surya Gochar 2023: सूर्य ने किया मिथुन में प्रवेश, एक महीने में पलट जाएगी इनकी किस्मत

मानसून की रफ्तार रोकेगा बिपरजॉय - Cyclone Biparjoy Impact In MP Weather

मध्यप्रदेश में तूफान बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy ) का असर देखने को मिलेगा। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार उत्तर मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल से प्रवेश करते हुए जबलपुर, सिंगरौली में एंटर होगा। आज ये गुजरात (Cyclone Biparjoy Impact In Gujrat) में ही रहेगा। इसके बाद साउथ राजस्थान में प्रवेश के बाद ये मध्यप्रदेश की बार्डर से टच करता हुआ उत्तरी मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगा। जिसके चलते 18 और 19 जून को भारी से अति भारी बारिश (Heavy Rain) की संभावना रहेगी। इसके बार सागर संभाग के इलाकों में मध्यम बारिश के आसार हैं।

Advertisment

50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

चंबल—ग्वालियर में तेज हवाओं के साथ—साथ भारी गरज—चमक के साथ बारिश की संभावना रही है। मौसम विज्ञानिक के अनुसार मध्यप्रदेश में मानसून को एंट्री को लेकर किसी भी तरह का पूर्वानुमान जारी नहीं किया गया है। हालांकि मानसून से पहले इस तूफान बिपरजॉय में भारी बारिश के आसार हैं। यहां 50 किमी प्रति घंटो की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है।

Heavy Rain, MP Weather, Cyclone Biparjoy Impact In MP, MP Weather yellow alert,  Cyclone Biparjoy Impact In MP Weather

heavy rain mp weather MP Weather Yellow Alert Cyclone Biparjoy Impact In MP Cyclone Biparjoy Impact In MP Weather
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें