Advertisment

MP Weather : अब गिरने लगेगा पारा, मौसम विभाग का पूर्वानुमान, सामान्य से 4 डिग्री कम हुआ पारा

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather : अब गिरने लगेगा पारा, मौसम विभाग का पूर्वानुमान, सामान्य से 4 डिग्री कम हुआ पारा

भोपाल। MP Weather मौसम ने अचानक करवट लेना शुरू कर दिया है। प्रदेश के सभी जिलों में पारा अचानक गिरने लगा है। शुक्रवार के न्यूनतम तापमान की बात करें तो सबसे कम तापमान एमपी के फेमस हिल पचमड़ी में रहा। जहां न्यूनतम तापमान 7.8 पर आकर अटक गया।

Advertisment

न्यूनतम तापमान में शहडोल, सागर, नर्मदापुरम, भोपाल संभाग के जिलों में तापमान काफी गिरा है। तो वहीं से संभाग में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। भोपाल संभाग के जिलों में तापमान सामान्य से काफी दर्ज किया गया। वहीं शहडोल, जबलपुर, सागर, नर्मदापुरम, इंदौर संभाग के जिलों में सामान्य से कम तापमान दर्ज किया गया। संभाग में शाम का तापमान सामान्य रहा। सबसे कम तापमान की बात करें तो नौगांव में पारा 8 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया।

आने वाले 2 दिनों में ऐसा रहेगा —
आने वाले 2 दिनों की मौसम साफ रहेगी। आईएमडी के अनुसार तापमान में गिरावट देखी जा सकती है। 20 और 21 नवंबर से ठंड बढ़ने लगेगी। इसलिए अब आप भी तैयार हो जाएं। चिकित्सकों के अनुसार बदलता मौसम शरीर के साथ सामंजस्य नहीं बना पाने के कारण एक दम बीमार होने लगता है। इसलिए इस दौरान आपको सतर्क रहने की जरूरत है।

कहां कितना रहा पारा —
पचमढ़ी 7.8
नौगांव 8.3
उमरिया 8.8
रायसेन 9.0
खजुराहो 9.8
दतिया 10
जबलपुर 10.1
भोपाल 10.2
ग्वालियर 10.4
इंदौर 13.4

Advertisment

weather update weather news mp weather MP Weather Report Today Weather weather weather today Weather Updates MP Weather News mp weather today mp weather update Weather Report bihar weather 10 days weather up weather MP Weather News Today mp weather today news Punjab Weather bhopal weather indore weather mp weather forecast Kolkata Weather severe weather daily weather mp weather updates weather video miami weather mp-cg weather update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें