Advertisment

MP Weather Yellow Alert : एमपी में आज से नया सिस्टम एक्टिव, 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, मौसम विभाग की चेतावनी जारी

MP Weather Yellow Alert : एमपी में आज से नया सिस्टम एक्टिव, 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, मौसम विभाग की चेतावनी जारी mp-weather-yellow-alert-new-system-active-in-mp-from-today-winds-will-blow-at-a-speed-of-40-kmph-meteorological-departments-warning-continues-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Yellow Alert : एमपी में आज से नया सिस्टम एक्टिव, 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, मौसम विभाग की चेतावनी जारी

भोपाल। MP Weather Yellow Alert  एमपी में मंगलवार की शाम एक बार फिर खुशनुमा हो गई। प्रदेश के कई हिस्सों में कहीं बारिश को कहीं तेज हवाओं का असर दिखाई दिया। तो वहीं आज भी भोपाल इंदौर सहित 16 जिले ऐसे हैं जहां पर बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई। तो वहीं 29 जिलों में तेज आंधी के साथ ओले गिरने के अनुमान के साथ चेतावनी जारी की है। 15 मार्च को नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों में कहीं-कहीं तेज़ हवाएं चल सकती हैं और गरज चमक के साथ बिजली भी गिर सकती है। मौसम विभाग की माने तो एमपी में नया सिस्‍टम एक्‍ट‍िव हो गया है।

Advertisment

अगले दो दिनों तक ऐसा होगा मौसम — MP Weather Yellow Alert
मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक यानि 15 और 16 मार्च को मौसम फिर करवट लेगा। आसमान में बादल छाएंगे। तो वहीं मेघमय स्थिति बनेगी। तो वहीं प्रदेश में 16 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। अधिकतम तापमान की बात करें तो ये 32 डिग्री तक तो वहीं न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है।

15 मार्च से एक और एक्टिव स्ट्रांग — MP Weather Update
आपको बता दें बीते 10 मार्च से बढ़ा तापामन एक बार फिर गिरने के आसार हैं। 14 मार्च यानि आज से तापमान में बढ़ोत्तरी के बाद एक बार फिर वेदर सिस्टम सक्रिय होने से मौसम में बदलाव दिखाई देगा। जो फिर से किसानों की चिंता तो बढ़ाएगा। वो इसलिए क्योंकि इस दौरान अरब सागर से आने वाली हवाओं के चलते दक्षिण मध्यप्रदेश के इलाकों में बारिश होगी। इससे बैतूल, बुरहानपुर, खरगोन, देवास, बड़वानी समेत कई जिलों में बारिश की संभावना है। इसके बाद सिस्टम आगे बढ़ेगा और भोपाल, सीहोर, राजगढ़ आदि जिलों में बारिश शुरू होगी। प्रदेश के कई हिस्सों में भी असर रहेगा। 18 मार्च तक सिस्टम एक्टिव रहेगा।

publive-image

Mangal Gochar 2023 : मंगल ने किया मिथुन में प्रवेश, अब बदलेगा मौसम

Budh Gochar 2023 : बुध ने किया मीन में प्रवेश, देखें मेष से लेकर मीन तक इसका असर

Advertisment
mp weather mp breaking today mp weather mp rain alert MP Weather Yellow Alert
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें