भोपाल। MP Weather Update: क्या नौतपा की शुरूआत बारिश के साथ होगी। सभी ये सोच रहे हैं। वैसे तो नौतपा की शुरूआत 25 मई से मानी जाती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। 25 मई की रात 4 बजे से सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने पर नौतपा 26 मई से प्रारंभ होंगे। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की बूंदाबादी हो सकती है। भोपाल में 25 से 28 मई तक लगातार बारिश की संभावना है।
Nautapa 2023: नौतपा कब से शुरू होगा, ये है रोहिणी नक्षत्र में सूर्य के जाने का समय
आंधी बारिश से होगी नौतपा की शुरूआत
प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव है। जिसके चलते यहां के कई हिस्सों में मौसम बदला रहेगा। इसलिए माना जा रहा है कि नौतपा की शुरूआत आंधी-बारिश के साथ होगी। इसके बाद जून के पहले सप्ताह तक मौसम ऐसा ही बदला रहेगा। अभी 5 से 6 दिन बारिश होने की संभावना है।
ये जिले हैं शामिल
मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर में बारिश की संभावना जताई गई है। तो वहीं चंबल और सागर संभाग में कहीं-कहीं बारिश का अनुमान जताया गया है। तापमान की बात करें तो आने वाले दिनों में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट के आसार हैं। हालांकि अगले 24 घंटे मौसम शुष्क बना रहेगा। भोपाल में 25 से 28 मई तक लगातार बारिश की संभावना है।
ये शहर सबसे गर्म
बुधवार को ग्वालियर और सिवनी में बारिश दर्ज की गई। तो वहीं प्रदेश के खजुराहो-नरसिंहपुर लगातार चौथे दिन सबसे गर्म रहे। यहां के तापमान की बात करें तो 45 डिग्री दर्ज किया गया। तो वहीं, शिवपुरी में 44, नरसिंहपुर में 43.6, रीवा-सीधी में 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी प्रकार दमोह में 42.6, नौगांव में 42.5, गुना में 42.2, उमरिया-खंडवा में 42.1, मलांजखंड में 42, सतना-भोपाल में 41.7, खरगोन में 41.6, सागर में 41.3, रतलाम-मंडला में 41.2, रायसेन-छिंदवाड़ा में 40.8, ग्वालियर में 40.5, धार में 40.2 डिग्री रहा। पचमढ़ी में सबसे कम 34.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, इंदौर में पारा 38.6 डिग्री रहा। बैतूल, सिवनी, नर्मदापुरम, उज्जैन में बुधवार को मौसम बदला रहा। इस कारण यहां तापमान 40 डिग्री के नीचे रहा।