Advertisment

MP Weather: एमपी में ​कब थमेगा बेमौसम बारिश का दौर

MP Weather: बीते एक सप्ताह से एमपी में बेमौसम बारिश का दौर जारी है। ऐसे में लोगों के मन में बस एक ही सवाल आ रहा है कि ये बेमौमस बारिश का दौर कब खत्म होगा। आपको बता दें अभी तक के अप्रैल और मई में हुई बारिश ने बीते 10 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है।

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather: सुबह खिली धूप के बाद फिर बढ़ी उमस, दोपहर बाद फिर बदलेगा मौसम

भोपाल। MP Weather: बीते एक सप्ताह से एमपी में बेमौसम बारिश का दौर जारी है। ऐसे में लोगों के मन में बस एक ही सवाल आ रहा है कि ये बेमौमस बारिश का दौर कब खत्म होगा। आपको बता दें अभी तक के अप्रैल और मई में हुई बारिश ने बीते 10 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। तो वहीं वर्तमान में एक्टिव तीन वेदर सिस्टम इस बेमौसम बारिश से निजाद नहीं दिलाएंगे। अगले हफ्ते तक मौसम के ऐसे ही रहने के आसार हैं। इसके बाद तापमान बढ़ेगा।

Advertisment

World Bank के 14वें अध्यक्ष बने भारतीय मूल के अजय बंगा, 2 जून को संभालेंगे कार्यभार
बुधवार को कहां कितनी बारिश —  MP Weather:

बीते 24 घंटों में छिंदवाड़ा-उज्जैन समेत कई जगहों पर बारिश दर्ज की गई। छिंदवाड़ा में 7 मिमी, पचमढ़ी में 3 मिमी, उज्जैन में 3 मिमी बारिश दर्ज की गई। तो वहीं, मलांजखंड, सागर, जबलपुर और मंडला में भी इसका असर देखने को मिला। बदलते मौसम ने दिन के तापमान में करीब 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई। सिवनी और मलांजखंड में पारा 25 डिग्री तक जा गिरा है। तो वहीं सिवनी में 25.6 और मलांजखंड में तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मंडला, छिंदवाड़ा, बैतूल, जबलपुर, पचमढ़ी और सागर में तापमान 30 डिग्री के नीचे रहा। राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां 30, इंदौर में 31.4 और ग्वालियर में पारा 32.9 डिग्री रहा।

Bhopal Water Supply: कर लें व्यवस्था, 100 से ज्यादा कॉलोनियों में दो दिन नहीं होगी पानी की सप्लाई

Advertisment

इन जिलों में तेज आंधी तूफान का अलर्ट — MP Weather Alert:

मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल सहित मध्य प्रदेश के 11 जिलों में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। जिन इलाकों में बारिश होनी है उसमें नरिसंहुपर, छिंदवाड़ा, शिवनी, मंडला,में तेज आंधी के साथ ओला वृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं गुना, अशोकनगर, विदिशा,रायसेन, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, नीमच, शाजापुर, श्योपुर, राजगढ़ शामिल हैं। इन जिलों में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है।

ओलावृष्टि-बिजली गिरने को लेकर एडवाइजरी MP Weather Alert:

  • मौसम विभाग ने ओलावृष्टि होने और बिजली गिरने को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है। जिसके अनुसार लोगों घर के अंदर रहने की सलाह दी जा रही है।
  • ड़कियों और दरवाजों को बंद रखें। जहां तक संभव हो तो यात्रा से बचें।
  • पेड़ों के नीचे खड़े नहीं हों बल्कि सुरक्षित आश्रय लेने की कोशिश करें।
  • क्रांकीट के फर्श पर न लेटें। साथ ही साथ दीवारों का सहारा लेने से बचें।
  • बिजली का संचालन करने वाली चीजों जैसे धातु, टीन शेड आदि का उपयोग करने से बचें।
  • यदि फसल खेत या खलिहान में रखी हो किसानों से कहा गया है कि उसे तुरंत बाहर निकाल लें।
mp weather mp breaking today mp weather mp weather forcast bhopal IMD mp wather today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें