Advertisment

MP Weather: एमपी में पश्चिमी विक्षोभ दिखाएगा असर, 1 दर्जन जिलों में बारिश की संभावना

MP Weather: एमपी में बीते दो दिनों से भारी उमस और तपिश का दौर जारी है। लेकिन एक बार फिर मौसम में बदलाव के साथ मध्यप्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। इसके बाद 15 मई से तेज गर्मी बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather: एमपी में पश्चिमी विक्षोभ दिखाएगा असर, 1 दर्जन जिलों में बारिश की संभावना

भोपाल। MP Weather: एमपी में बीते दो दिनों से भारी उमस और तपिश का दौर जारी है। लेकिन एक बार फिर मौसम में बदलाव के साथ मध्यप्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। इसके बाद 15 मई से तेज गर्मी बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

Advertisment

Live Khargone Bus Accident: खरगौन हादसे पर बड़ा अपडेट, 2016 में खत्म हो चुका था बस का इन्श्योरेंस

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो—तीन दिनों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी। तो वहीं राजधानी भोपाल में आज मौसम का मिला-जुला असर देखने को मिलेगा। हल्की बूंदाबांदी के साथ तापमान में भी परिवर्तन के आसार है। आज इंदौर की बात करें तो यहां का तापमान 39 डिग्री तक पहुंच सकता है।

यहां हो सकती है आज बारिश — MP Weather:

मौसम विभाग के अनुसार आज मंगलवार को एमपी में चक्रवात के एक्टिव होने के चलते कुछ जिलों में हल्की बारिश की आशंका जताई गई है। आज रीवा संभाग के अलावा जबलपुर, निवाड़ी, अनूपपुर, सागर, शहडोल, टीकमगढ़, छतरपुर, सिवनी, ग्वालियर, रायसेन, नर्मदापुरम, विदिशा, नीमच और मंदसौर में हल्की बारिश हो सकती है। तो वहीं सिवनी ऐसा शहर है जहां ओलावृष्टि के साथ—साथ आंधी भी चल सकती है।

Advertisment

Psychological Tricks: घमंडी लोगों की पहचान हैं ये 5 आदतें

15 मई के बाद हीट वेब दिखाएगी असर — MP Weather:

भोपाल मौसम केंद्र के अनुसार प्रदेश में 11 मई से मौसम में बदलाव देखने को मिलने लगेगा। तो वहीं 15 मई से हीट वेब भी अपना असर दिखाने लगेंगी। हालांकि इस बार बेमौसम बारिश के चलते गर्मी की शुरूआत थोड़ी लेट हो रही है। यानि इस बार गर्मी का मौसम एक महीने का ही रहा है। क्योंकि आमतौर पर 15 जून से प्रीमानसून शुरू हो जाता है।

यहां हीट वेब का रहेगा असर — MP Weather:

खासतौर पर ग्वालियर संभाग के साथ छतरपुर, भिंड, मुरैना, नौगांव, खजुराहो, पन्ना में गर्मी का असर तेज तो इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर में असर थोड़ा कम रहेगा। हालांकि 15 मई से 10 जून के बीच तेजी से तापमान बढ़ेगा और नौतपा तपने के आसार हैं।

9 May 2023 Ka Rashifal: मंगलवार को वृष राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ, ये राशियां रहेंगी परेशान!

Advertisment
MP Breaking News mp weather mp weather forcast mp heat wave forcast
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें