भोपाल। MP Weather एमपी MP में मौसम जल्द करवट लेने वाला है। कल यानि 15 अप्रैल से एक बार फिर प्रदेश में वेदर सिस्टम एक्टिव weather system active होने वाला है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो शनिवार से पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से एक बार फिर मौसम में ठंडक घुलेगी। तापमान में कुछ गिरावट आ सकती है। लेकिन इसके 5 दिन बाद यानि 20 अप्रैल से फिर मौसम बदलेगा। यानि इस दिन तक फिलहाल हीट वेब से राहत मिलेगी।
MP Weather Today: रात में बढ़ने लगी उमस, आज से इन जिलों में फिर बदलेगा मौसम
अधिकतर जिलों में पारा 40 डिग्री पार —
मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के अधिकतर जिलों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है। ग्वालियर में पहली बार पारा 40 डिग्री को छू गया है। तो वहीं देश में सबसे गर्म चल रहे राजगढ़ में तापमान 1.2 डिग्री के साथ 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। आपको बता दें इसके पहले राजगढ़ में अधिकतम तापमान 43 डिग्री पर पहुंच गया था। तो वहीं राजधानी भोपाल सीजन में सबसे गर्म रहा। इंदौर में तापमान 38.6, ग्वालियर में 40 डिग्री रिकार्ड किया गया।
Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर केवल सोना ही नहीं, बल्कि ये चीजें खरीदने से भी आता है गुडलक
आगे कैसा होगा मौसम — MP Weather
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोत्तरी देखी जा सकती है। आईएमडी IMS के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को आकाश की स्थिति मेघमय रहेगी। तो वहीं 18 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। अधिकतम तापमान की बात करें तो यहां पारा 29 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक जा सकता है।
ये जिले प्रदेश में सबसे गर्म —MP Weather
प्रदेश में गुरूवार को सूरज से तीखे तेवर से लोग हलाकान हो गए। सबसे गर्म शहरों की बात करें तो नर्मदापुरम-रायसेन में सबसे ज्यादा पारा सबसे अधिक दर्ज किया गया। अब दिन के साथ—साथ रातें भी गर्म होने लगी हैं। बीते 24 घंटों की बात करें तो सबसे ज्यादा पारा नर्मदापुरम और रायसेन में है। गुरुवार-शुक्रवार की रात में यहां पर तापमान 25.6 डिग्री तक पहुंच गया। भोपाल में रात का पारा 24.9, दमोह में 24.5, राजगढ़-सीधी में 24.4, इंदौर में 24.3, सतना में 24, रतलाम-सागर में 23.6, जबलपुर में 23.4, गुना में 23, छिंदवाड़ा में 22.3, उज्जैन 22.2 और ग्वालियर में तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ।
Guru Uday 2023 : इस दिन उदित हो रहे हैं गुरू, क्या होंगे बदलाव
कहां कितना बढ़ा पारा — MP Weather
प्रदेश के तीन जिलों में रीवा, धार और पचमढ़ी को छोड़ कर बाकी की बात करें तो अन्य शहरों में पारा 20 डिग्री या इससे ज्यादा ही रहा। राजधानी भोपाल में एक ही रात में 3.1 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। तो वहीं नर्मदापुरम में 3.2, इंदौर में 3.4, राजगढ़ में 2.7, उज्जैन में 3.2, छिंदवाड़ा में 2.1, दमोह में 2.4, सीधी में 2.4 डिग्री तापमान की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
Curd Use In Summer : गर्मी की दस्तक, दही का सेवन करें जरा सोच—समझकर
स्कूली बच्चे परेशान — MP Weather
गर्म हवाओं की लपटें यानी लू अपना असर दिखा रही है। जिसके चलते बाहर कामकाजी लोग तो परेशान हैं ही साथ ही साथ इससे अब स्कूली बच्चे भी प्रभावित होने लगे हैं। सुबह भले ही ठंडक रहती हो लेकिन अधिक स्कूलों का समय दोपहर 1:30 तक का है। जो बच्चे स्कूली वाहनों से आवागमन करते हैं। उनके लिए परेशानी बढ़ गई है। घर तक पहुचने में करीब 1 घंटे का अतिरिक्त समय लगता है। धूप में खड़े स्कूल वेन और बसें भट्टी की तरह तपती बच्चों की परेशानी और अधिक बढ़ा रही हैं। ऐसे में अभिभावका चाहते हैं कि स्कूलों में जल्द ही वैकेशन लगा दिए जाएं।