भोपाल। MP Weather: मध्यप्रदेश में बीते साल की तरह इस बार भी नौतपा का आगाज ठंडा पड़ता दिखाई दे रहा है। सुबह की चिलचिलती धूप लोगों को परेशान कर रही है। लेकिन वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से फिर शाम होते—होते एमपी में मौसम बदलेगा। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में 20 और 21 मई के लिए हीटवेब का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार आज और कल यानि 20 और 21 मई को ग्वालियर, रतलाम, गुना, छतरपुर, सागर और टीकमगढ़ में हीट वेव यानी गर्म हवाएं चलेंगी। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेशभर में गर्मी का असर देखने को मिलेगा।
Nautapa 2023 Date: वर्ष 2023 में नौतपा कब से लगेंगे? जानें सही तिथि
शाम को छाएंगे बादल
आईएमडी (IMD) के अनुसार लोकल सिस्टम एक्टिव होने के चलते भोपाल में आज शाम को बादल छाने की संभावना है। तो वहीं राजधानी में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो 23 मई से अरब सागर से नमी आना शुरू हो जाएगी। जिसके चलते मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल अंचल में बादल बनने लगेंगे। इसके बाद 23 से 25 मई के बीच बूंदाबांदी हो सकती है। यानि 25 मई को नौतपा की शुरूआत बारिश के साथ होने के आसार है।
बीते 24 घंटे का हाल
एमपी (MP) में बीते 24 घंटों में मौसम (MP Weather)बदला है। मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार हवा की गति सामान्य से ज्यादा दर्ज की गई है। सबसे अधिक तेज हवाओं का असर सीहोर में देखने को मिला। जहां 89Km प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चली हैं। भोपाल (Bhopal), ग्वालियर(Gwalior), सिवनी(Sivni), शिवपुरी (Shivpuri)में भी इनकी गति 50Km से अधिक रही है। इसके अलावा बारिश की बात करें तो भोपाल, सीहोर, विदिशा, रायसेन, सागर, सिवनी, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर समेत कई जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार बारिश और तेज हवा का यह दौर शनिवार को थम जाएगा।
Mangal Gochar 2023 : मंगल ने किया मिथुन में प्रवेश, अब बदलेगा मौसम