/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/mp-weather-20-2.jpg)
भोपाल । बीते कुछ दिनों से हो रही हल्की बारिश का दौर एक बार फिर झमाझम बारिश में बदल सकता है। मौसम विभाग ने एमपी के 10 जिलों में भारी बारिश का यलो एलर्ट जारी कर दिया है तो वहीं 12 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने का तैयार है। शाम 4ः30 बजे से तेज हवाओं का दौर शुरू हो गया है। इसी के साथ मौसम विभाग ने यलो अलर्ट के साथ चेतावनी जारी कर दी है।
मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल ने 20 से 23 सिंतबर कर प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश, तेज आंधी और बिजली गिरने की आशंका जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में प्रदेश के ग्वालियर, पन्ना, सतना, जबलपुर, मंडला, छतरपुर, सिवनी, कटनी एवं भिंड जिले में तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बारिश का आशंका जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, रीवा, शहडोल एवं सागर संभाग के जिलों में तथा धार, खंडवा, खरगौन एवं बुरहानपुर जिले में गरज के साथ बिजली गिरने और चमकने की आशंका व्यक्त की है।
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना -
ग्वालियर, पन्ना, सतना, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छतरपुर, शिवनी, कटनी में भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी जारी कर दी गई है।
इन जिलों में गरज-चमक के साथ गिर सकती है आकाशीय बिजली -
भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, संभाग के जिलों में खरगोन, खंडवा, ,जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/09/imd-20-.jpg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें