भोपाल। MP Weather Update: मध्यप्रदेश में बदलता मौसम लोगों को परेशान कर रहा है, लेकिन एक बार फिर मौसम विभाग ने तेज आंधी और तूफान के साथ बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। आईएमडी (IMD) के अनुसार 22 और 23 मई के बाद ग्वालियर चंबल में आंधी तूफान के साथ हल्की बारिश की संभावना भी जताई है।
भोपाल संभाग के जिलों के अलावा दतिया, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, जबलपुर, सागर, सीधी, सिंगरौली, दमोह, नरसिंहपुर, सिवनी और कटनी में भी हल्की बारिश के आसार हैं। यहां 30 से 40Km प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। इधर, शनिवार से सागर, ग्वालियर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं लू चलने के भी आसार हैं।
MP News – बड़ी खबर: HuT के आतंकियों की पुलिस रिमांड बढ़ी, 6 को भेजा जेल
इन जिलों में हल्की बारिश
मौसम विभाग का भी मानना है कि इस बार नौतपा में भी लोगों को गर्मी से परेशान नहीं होना पड़ेगा। वो इसलिए क्योंकि मौसम विभाग ने इस दौराम बारिश की आशंका जताई है। कभी तेज आंधी तो कभी बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते मौसम नरम-गरम रहेगा। 22 और 23 मई के बाद ग्वालियर चंबल में आंधी तूफान के साथ हल्की बारिश की संभावना भी जताई है। छतरपुर, टीकमगढ़, खुजराहो ,धार ,रतलाम जिलों में हीट वेव की संभावना भी जताई है।
Shani Jayanti 2023: आज शाम करना न भूलें, शनि के ये उपाय, कष्टों से मिलेगी मुक्ति
बीते 24 घंटों में ऐसा रहा मौसम
गुरुवार को मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया। तो वहीं प्रदेश में कई हिस्सों बूंदाबादी से तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार 2 सिस्टम एक्टिव हैं। जिसके चलते 3 संभागों के साथ—साथ 17 जिलों में बारिश के आसार हैं।
MP Board Result 2023: 25 मई को आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, 22 मई को जारी होगा आधिकारिक आदेश!