Advertisment

MP weather updates : 11 और 12 फरवरी को बढ़ेगा पारा, इसके बाद फिर शुरू होगा पारे में गिरावट का दौर, देखिए क्या है आईएमडी का पूर्वानुमान

MP weather updates : 11 और 12 फरवरी को बढ़ेगा पारा, इसके बाद फिर शुरू होगा पारे में गिरावट का दौर, देखिए क्या है आईएमडी का पूर्वानुमान mp-weather-updates-mercury-rising-on-february-11-and-12-after-this-the-period-of-fall-in-mercury-will-start-again-see-what-is-the-forecast-of-imd-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP weather updates : 11 और 12 फरवरी को बढ़ेगा पारा, इसके बाद फिर शुरू होगा पारे में गिरावट का दौर, देखिए क्या है आईएमडी का पूर्वानुमान

भोपाल। MP weather updates: एमपी में हालांकि भले ही सुबह शाम की ठंड लोगों को अभी भी सर्दी का अहसास करा रही है लेकिन दिन में सूरज की किरणे गर्मी के कारण स्वेटर से दूरी बनाए रखने को मजबूर कर रही हैं। mp हालांकि मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो दिनों में यानि 11 और 12 फरवरी को मौसम में गर्मी का अहसास होगा। लेकिन आज से 72 घंटे बाद यानि 13 फरवरी MP weather updates: से एक बार फिर तापमान में गिरावट होने लगेगी। जो लोगों को एक बार फिर सर्दी का अहसास कराएगी। यानि कुल मिलाकर ये सप्ताह मौसम के साथ आंख मिचौली का दौर जारी रहने वाला है। बीते 24 घंटों की बात करें तो ज्यादा गर्मी देखने को नहीं मिली है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में पारा 10 डिग्री के नीचे ही दर्ज किया गया है।

Advertisment

 (Weather update)

सुहावना है मौसम — MP weather updates:
फिलहाल के मौसम की बात करें तो प्रदेश में मौसम खुशनुमा है। न अधिक गर्मी ओर अधिक सर्दी लोगों को परेशान न कर रही है। यानि फिलहाल खुलाबी ठंड का दौर चल रहा है।

पहाड़ी पर बर्फबारी से गिरेगा तापमान
मध्यप्रदेश में हवाओं का रुख बदलने से गुलाबी ठंड जैसा महौल हो गया है. कई शहरो में दिन का तापमान 4 डिग्री तक लुढ़क गया है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले 2 से 3 दिनों में पहाड़ी पर होने वाली बर्फबारी से तापमान में गिरावट आएगी.

बीते 24 घंटों का हाल —MP weather updates: 
बीते दिन के मौसम की बात करें तो एमपी का खरगोन 33 डिग्री के साथ सबसे गर्म जिला दर्ज किया गया। तो वहीं दूसरे जिलों में भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान के मामले में रायसेन MP weather updates: जिला प्रदेश का सबसे सर्वाधिक ठंडा जिला रहा है। मौसम विभाग के रिकार्ड के अनुसार मध्यप्रदेश का पचमड़ी में 4.4 डिग्री, बालाघाट 7.5, उमरिया 7.8, नौगांव 9, मंडला 8.6, जबलपुर 9.5, ग्वालियर 8.9, दतिया 8.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। ये ऐसे जिले हैं जहां पारा 10 डिग्री से नीचे रहा है। हालांकि आने वाले दिनों में एक बार फिर ठंड बढ़ने के आसार हैं। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि फरवरी के आखिरी तक गर्मी दस्तक दे देगी।

Advertisment
MP Breaking News mp weather weather mp hindi news today mp weather mp weather updates mp weathef forcast
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें