/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/rajexpress_2020-08_fda1c087-57e4-467d-998b-7c09c2ce2d77_WhatsApp_Image_2020_08_27_at_5_49_55_PM.jpg)
भोपाल। राज्य का मौसम एक बार फिर (Madhya Pradesh Weather) बदल गया है। उत्तराखंड में जारी बर्फबारी के चलते प्रदेश हल्की ठंडक महसूस की जा री है। इन्हीं ठंडी हवाओं के कारण मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
आज इन जिलों में बारिश के आसार
इन ठंडी हवाओं के साथ आती नमी के कारण कुछ क्षेत्रों में बौछारें पड़ सकती हैं, सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बारिश के आसार बन रहे हैं। सोमवार से मध्यप्रदेश के इंदौर, भोपाल, उज्जैन संभागों के जिलों में बादल छाने और बारिश होने के आसार हैं।मौसम विभाग (MP Weather Department) के अनुसार वर्तमान में एक साथ 3 सिस्टम एक्टिव है। इन तीनों वेदर सिस्टमों के असर के चलते सोमवार से प्रदेश में फिर बादल छाने और बौछारें पड़ने के आसार हैं।
मौसम विज्ञानी पीके साहा के अनुसार, 'अभी 2 से 3 दिन तक इसी तरह दिन और रात का तापमान कहीं कम तो कहीं ज्यादा होता रहेगा। नया सिस्टम 8 मार्च से एक्टिव होगा। इसके कारण 7 मार्च से प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है।'
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us