Advertisment

MP Weather Update : प्रदेश बदलता मौसम, सुबह-शाम की ठंड के बाद अब गिरेगा पारा

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Update : प्रदेश बदलता मौसम, सुबह-शाम की ठंड के बाद अब गिरेगा पारा

भोपाल। MP Weather Update प्रदेश में भले ही बदलता मौसम सुबह—शाम की ठंड अहसास करा है। weather लेकिन आपको बता दें एमपी ग्वालियर gwalior और दतिया datiya में पारा गिरता ही जा रहा है। जी हां ग्वालियर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दतिया में पारा 7 डिग्री पहुंच गया है। मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों में पारे में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट आने की संभावना जताई है।

Advertisment

इतना जा सकता है पारा —
आपको बता दें मौसम विभाग के अनुसार राज्य के तापमान में अभी और गिरावट दर्ज की जा सकती है। इतना ही नहीं आईएमडी ने राज्य में बारिश का भी अलर्ट जारी किया है। आने वाले कुछ दिनों में राज्य के कई जिलों में बारिश हो सकती है। शनिवार को मौसम विभाग के अनुसार, आसमान साफ और मौसम शुष्क रहेगा। दिन में अधिकत में तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

हवाएं दिखा रही असर —
आईएमडी के अनुसार एमपी में शनिवार के हवा की औसत गति 14 किमी प्रति घंटा रह सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। बीते 24 घंटों की बात करें तो शहडोल में तापमान में गिरवाट दर्ज की गई तो वहीं जबलपुर संभाग में कहीं—कहीं बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग 18 और 19 दिसंबर को तापमान में क्रमिक गिरावट आने लगेगी है।

publive-image

weather update CG weather update weather update today mp weather weather weather today Weather Updates MP Weather News mp weather today mp weather update up weather Madhya Pradesh Weather Update MP Weather Update today gujrat weather weather update for india mp weather updates latest weather news mp-cg weather update live mp-cg weather update weather update india 13 december weather update 14 december weather update mp weather winter
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें