Advertisment

MP Weather Update : दो दिन बाद मध्यप्रदेश में होगी बारिश! भीगेंगे ये जिले!

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Update : दो दिन बाद मध्यप्रदेश में होगी बारिश! भीगेंगे ये जिले!

MP Weather Update : चक्रवाती तूफान मैंडूस का असर पूरे देश में देखने को मिल रहा है, कही तेज बारिश तो कही शीतलहर का कहर दिखाई दे रहा है। मैंडूस के प्रभाव से 12 दिसंबर के बाद से एमपी के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल सकता है।बादल छाने के साथ साथ कहीं कहीं बारिश हो सकती है, वही तापमान गिरने से 15 दिसंबर के बाद शीतलहर और ठंड में इजाफा होने की उम्मीद है।वही एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है, जिसका असर 11 दिसंबर तक रहेगा।

Advertisment

मध्यप्रदेश वैदर 10 दिसंबर से छाएंगे बादल
इन्हीं चक्रवात तूफानी हवाओं का असर रहेगा। कि एमपी में हवा के साथ नमी आने लगेगी। जिसके कारण 10 दिसंबर से प्रदेश के अधिकतर जिलों में बादल छाने की संभावना पहले ही मौसम विभाग ने जताई थी। मौसम विभाग (MP Weather Update) के अनुसार, चक्रवाती तूफान के प्रभाव से मध्य प्रदेश में 12 दिसंबर से हल्की बारिश हो सकती है। आपको बता दें जिन जिलों बारिश के आसार हैं उनमें इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर संभाग के जिलों के सहित इसका सबसे ज्यादा असर इंदौर, खंडवा, इटारसी, बड़वानी, भोपाल, आगर-मालवा, सागर, रीवा, छतरपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, जबलपुर और शहडोल में देखने को मिल सकता है।

मौसम विभाग (MP Weather Update) के अनुसार, चक्रवाती तूफान के प्रभाव से मध्य प्रदेश में 12 दिसंबर से हल्की बारिश हो सकती है। इसका सबसे ज्यादा असर इंदौर, खंडवा, इटारसी, बड़वानी, भोपाल, आगर-मालवा, सागर, रीवा, छतरपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, जबलपुर और शहडोल में देखने को मिल सकता है, हालांकि, इससे सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक में प्रभाव रहेगा।

अगले सप्ताह आने लगेगी तापमान में गिरावट —
मौसम विभाग की मानें तो अगले एक सप्ताह तक दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। बारिश होने से इंदौर को छोड़कर अधिकांश इलाकों में दिन का अधिकतम पारा 20 डिग्री सेल्सियस या उससे कम हो सकता है। मौसम विभाग (MP Weather Forecast) के अनुसार, वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात शुक्रवार देर रात तमिलनाडु तट से टकराया है, जिसके कारण दक्षिण के राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसी के असर के चलते एमपी में भी अगले दो से तीन इंदौर में हल्के बादल छाएंगे और तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

Advertisment

अगले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो ग्वालियर के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। जिसके चलते रात में ठंड में कमी तो दिन में ठंडक बढ़ने के आसार हैं। 11 दिसंबर तक पश्चिमी विक्षोभ का असर रहने से और उसके बाद कमजोर पड़ जाने से उत्तरी हवा फिर से मजबूत होकर ठंड का अहसास कराने लगेगी।

12 दिसंबर को बारिश के आसार
आने वाले 2 से 3 दिनों में मध्यप्रदेश के स्थानों पर बादल छा सकते हैं। तो वहीं कहीं—कहीं बारिश हो सकती है। बारिश वाली जगहों की बात करें तो बैतूल, इटारसी, भोपाल, इंदौर, सागर,रीवा, छिंदवाड़ा और शहडोल में 12 दिसंबर को हल्के बादल रहेंगे और बूंदाबांदी की संभावना है। तो वहीं 13 दिसंबर को बड़वानी, छिंदवाड़ा, इटारसी, दमोह उमरिया में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है।

weather update CG weather update weather update today chhattisgarh weather update mp weather weather weather today Weather Updates MP Weather News mp weather today mp weather update Delhi Weather Update up weather Madhya Pradesh Weather Update weather in MP weather update for india mp weather updates mp-cg weather update live mp-cg weather update ap weather updates mp weather latest news weather update from visakha weather update india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें