/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/mp-weather-12-1.jpg)
भोपाल। MP Weather Update बीते 24 घंटों में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम आदि जगहों पर बारिश दर्ज की गई। mp weather मंगलवार सुबह से ही ठंड के बीच बारिश का दौर शुरू हो गया। weather सबसे कम तापमान की बात करें तो दतिया में सबसे कम तापमान 9.6 डिग्री दर्ज किया गया। बेमौसम बारिश ने लोगों की दिनचर्या को भी प्रभावित किया। बच्चे स्कूल के लिए लेट पहुंचे।
बुधवार को हल्की बारिश के आसार —
मौसम विभाग द्वारा जताए गए पूर्वानुमान की बात करें तो होशंगाबाद संभाग के जिलों में तथा जबलपुर, सागर, रायसेन, भोपाल, सीहोर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा आदि जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग की मानें तो आकाश की स्थिति आंशिक मेघमय हो सकती है।
कुछ दिन और इंतजार
बहरहाल ठंड के लिए अभी लोगों को और इंतजार करना पड़ेगा. दरअसल हिमाचल उत्तराखंड बर्फबारी के इंतजार में हैं. पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में ठंड अपना असर दिखाती है, लेकिन इस बार बर्फबारी नहीं होने के कारण है ठंड अपना असर नहीं दिखा पा रही है. हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में लोगों को ठंड का एहसास हो सकता है। हालांकि तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 20 तो न्यूनतम तापमान 13 डिग्री तक जा सकता है। 15 और 16 दिसंबर को तापमान मे गिरावट दर्ज की जा सकती है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें