Advertisment

MP Weather Update: किसानों की बढ़ी टेंशन! एमपी से गुजर रही है मानसून द्रोणिका दिखाएगी असर

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Update: किसानों की बढ़ी टेंशन! एमपी से गुजर रही है मानसून द्रोणिका दिखाएगी असर

भोपाल। MP Weather Update: मध्यप्रदेश में रफ्तार पकड़े मानसून ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। भारी बारिश के चलते किसान खरीफ की फसल की बोवनी नहीं कर पा रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार मानसून द्रोणिका एमपी से होकर गुजर रही है। जिसके चलते आज भी 26 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।

Advertisment

खेतों में भरा पानी, किसानों की बढ़ी टेंशन

24 जून को प्रदेश में मानसून की एंट्री के बाद लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है। तो वहीं अब बीते कुछ दिनों से एमपी में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रही है। तो वहीं किसानों की टेंशन बढ़ गई है। खेतों में पानी भरने से किसान खरीफ की फसल की बोवनी नहीं कर पा रहे हैं।

द्रोणिका के कारण हो रही भारी बारिश

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मॉनसून द्रोणिका एमपी से होकर गुजर रही है। वर्तमान वह बीकानेर सहित ग्वालियर, सतना, छत्तीसगढ़ और ओडिशा से होकर जा रही है। तो वहीं दूसरी ओर दक्षिणी उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। इसके अलावा उधर, राजस्थान और जम्मू कश्मीर में दो पश्चिमी विक्षोभ बने हुए हैं। उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बनने के चलते से सभी मौसम प्रणालियों के असर से पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय होने से भारी बारिश की संभावना है।

16 जुलाई से आगे बढ़ेगा चक्रवात - Chakrawad Will Start From 16 July

आपको बता दें बुधवार को मध्यप्रदेश के अधिकतर जिलों में रुक-रुककर बारिश हुई। मौसम वैज्ञानियों की मानें तो 16 जुलाई से बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात 16 जुलाई से आगे बढ़ने की संभावना है। जिसके चलते एक बार फिर मॉनसून की गतिविधियों और तेज हो सकती हैं।

Advertisment

आज इन जिलों में बारिश की संभावना -MP Weather Heavy Rain Alert: 

मौसम विभाग (MP Weather Update) ने आज गुरुवार को भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, सागर और जबलपुर संभाग के जिलों में वर्षा होने की संभावना है। हालांकि शेष जिलों में भी हल्की—फुल्की बारिश होने के आसार है।

बीते 24 घंटों की बारिश का हाल -

बुधवार को शाम तक बैतूल में 32, नौगांव में 8, इंदौर में 5.9, नर्मदापुरम में तीन, रायसेन में 2, उज्जैन में एक, भोपाल में 0.8, सागर में 0.6, पचमढ़ी में 0.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। तो वहीं आज गुरुवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। अगले 24 घंटों में सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतूल, विदिशा, हरदा, गुना, अशोकनगर, सीहोर, धार और रतलाम जिले में भारी वर्षा (Heavy Rain) होने का अनुमान है।

क्या है द्रोणिका (ट्रफ लाइन)

बादलों के बीच में जब ठंडी और गर्म हवा आपस में मिलती है तो एक कम दबाव का क्षेत्र बनता है। उस सिस्टम से निकलने वाली पट्टी को द्रोणिका कहते हैं। इसमे अचानक ही मौसम में बदलाव हो जाता है और तेज हवा के साथ बारिश होती है।

Advertisment

 Draupadi Murmu Visit MP: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का ग्वालियर दौरा आज, इन कार्यक्रमों में होंगी शामिल

13 July Ka Panchang: आज है श्रावण मास की एकादशी, इस समय से लगेगा राहुकाल

M Letter Baby Girl Name: M अक्षर से रखना है बेबी गर्ल का नाम, ये रही लिस्ट

Advertisment

Somvati Amavasya 2023: 17 जुलाई को आ रही सोमवती अमावस्या, करना न भूलें तुलसी से जुड़ा ये उपाय

MP ANM Vacancy: मध्यप्रदेश में ANM के पद पर बंपर भर्ती, इतने तारीख तक करें आवेदन

MP Weather Update, Increased tension of farmers, Monsoon Dronika Effect, Today 13 july weather forcast, भोपाल मौसम केंद्र, एमपी वेदर

update mp weather update today mp weather एमपी वेदर MP Weather Heavy Rain Alert भोपाल मौसम केंद्र 13 july mp weather Increased tension of farmers Monsoon Dronika Effect Today 13 july weather forcast
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें