/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/mp-monsoon-meter-bansal-news-digital.jpg)
MP Weather Update: MP में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है. बीते 24 घंटे में भी कई हिस्सों में शानदार बारिश हुई है. राजधानी भोपाल में शनिवार को 2 घंटे बारिश हुई. भोपाल-इंदौर समेत 15 जिलों में तेज बारिश हुई.
आज भी प्रदेश के 26 जिलों में तेज बारिश की उम्मीद हैं. मौसम विभाग ने जबलपुर, कटनी, सागर सहित 9 जिलों में आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी है. प्रदेश में बीते हफ्ते भर से बारिश और आंधी का दौर जारी है.
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1807241728765632746
ये सिस्टम है एक्टिव
मौसम विभाग के अनुसार अभी MP में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है. साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से अगले कुछ दिन तक आंधी-बारिश का दौर बना रहेगा.
24 घंटे में इन जिलों में हुई तेज बारिश
बीते दिन शनिवार को भोपाल, इंदौर, शहडोल अमरकंट, सागर, सीहोर, विदिशा, गुना, देवास, बालाघाट, सिवनी, पांढुर्णा, दमोह, राजगढ़, बैतूल और मंडला में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई. ग्वालियर, मुरैना और जबलपुर में भी तेज बारिश का अलर्ट है। यहां गरज-चमक के साथ बिजली गिर सकती है.
आज इन जिलों में होगी बारिश
टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना दमोह, कटनी जबलपुर, सागर और बालाघाट में तेज बारिश का अरेंज अलर्ट जारी है।
जबकि, ग्वालियर भोपाल, मुरैना भिंड, दतिया, शिवपुरी अशोकनगर, सतना मैहर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर डिंडौरी, खरगोन, खंडवा, सीहोर, नर्मादापुरम में भी तेज बारिश के आसार है।
इंदौर-उज्जैन सहित अन्य जिलों में आंधी व गरज-चमक का (MP Weather Update) यलो अलर्ट जारी किया गया है।
जून में 20 प्रतिशत कम बारिश
1 जून 2024 से 29 जून 2024 तक पूर्वी मध्य प्रदेश में सामान्य से 45% बारिश हुई है. यदि दीर्घ औसत बारिश की बात की जाए तो यह 20% कम है. एमपी में जून में अब तक 93.3 मिमी. बारिश हुई, जो सामान्य बारिश (116.2 मिमी.) की तुलना में 20 प्रतिशत कम है. मध्यप्रदेश की सामान्य बारिश 949mm यानी, 37.3 इंच है.
मानसूनी सीजन के दौरान (जून से सितंबर के बीच) इतनी बारिश होती है. इस बार सामान्य से 5 से 10 प्रतिशत बारिश ज्यादा होगी.
ये खबर भी पढ़ें: Indore Market Price: चांदी की चमक बढ़ी,सोना हुआ स्थिर, दालों के दामों में भी आई तेजी; जानें बाजार भाव
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें