भोपाल। MP Weather Update राजधानी सहित पूरे एमपी MP में बेमौसम बारिश का दौर थमने के बाद लोगों को गर्मी सताने लगी है। घरों में कूलर और एसी लग गए हैं। लेकिन मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात करें तो आने वाले पांच दिन बादपारे में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस का उछाल आ सकता है। तो वहीं दूसरे राज्यों में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबादी की आशंका है।
बीते 24 घंटों के मौसम की बात करें तो पारा अब MP Weather Update तेजी से उछाल मार रहा है। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान राजगढ़ जिले में दर्ज किया गया। जहां 39 डिग्री सेल्शियस तापमान दर्ज किया गया है। तो वहीं दमोह में पारा 38 5 डिग्री, जबकि खंडवा Khandva, खरगोन khargon, रतलाम rat;a, , खजुराहो का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्शियस पहुंच गया। तो वहीं अधिकांश जिले ऐसे हैं जहां न्यूनतम तापमान भी 20 डिग्री सेल्शियस को छू गया है।
पश्चिमी विक्षोभ फिर बिगाड़ेगा मौसम MP Weather Update
आपको बता दें फिरहाल गर्मी का दौर जारी रहेगा। लेकिन आज से करीब 5 दिन बाद एक बार मौसम करवट लेगा। जिसके बाद 08 अप्रैल तक एक पश्चिमी विक्षोभ का पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है। जिसके चलते मौसम विभाग ने पूर्वानुमान Weather forcast लगाया है कि भले ही अभी मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन 8 से 10 अप्रैल के बीच मध्यप्रदेश mp के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश mp rain की संभावना है।
मौसम विभाग ने 5 अप्रैल को एमपी mp के कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। आईएमडी द्वारा जो एलर्ट जारी किया गया है उसके अनुसार ग्वालियर, चंबल के जिलोें में शाजापुर, राजगढ़, विदिशा, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। इन्हीं जिलों में हल्की बारिश के साथ बिजली चमकने की भी चेतावनी 5 अप्रैल के लिए जारी कर दी गई है।