Advertisment

MP Weather Update: हवाओं का रुख बढ़ाएगा रात का तापमान, आगे कैसा होगा मौसम

MP Weather Update: हवाओं का रुख बढ़ाएगा रात का तापमान, आगे कैसा होगा मौसम, हवाओं का रुख बढ़ाएगा रात का तापमान

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Update : क्रिसमस के पहले छाएंगे बादल, दिख सकता है कोहरा

भोपाल। MP Weather Update: मौसम में बदलाव होने लगा है। मौसम विभाग ने भी तीन दिन के अंदर यानि 10 अक्बूटर तक एमपी में पूरी तरह से मानसून की विदाई का पूर्वानुमान बता दिया है। हवाओं का रुख बढ़ाएगा रात का तापमान, आईएमडी के अनुसार चंबल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों से मानसून जा चुका है और अगले दो में बाकी हिस्सों से मानसून के जाने की संभावना है।

Advertisment

इसलिए पड़ने लगी गुलाबी ठंड

मौसम विभाग के अनुसार वातावरण में नमी भी कम होने लगी है। आसमान साफ हो चुका है। तो वहीं अब रात में उत्तर से ठंडी हवा आने लगी है। यहीं कारण है कि अब लोगों को गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है। सुबह से सूर्योदय भी देरी से हो रहा है। जानकारों की मानें तो बीते साल की अपेक्षा इस बार मानसून की विदाई भी जल्द हो रही है। सामान्य रूप से दीपावली यानि अक्टूबर और नवंबर तक कहींकहीं हल्की बारिश होती रहती थी।

यहां पारा पहुंचा 13 डिग्री

मौसम विभाग द्वारा जो रिपोर्ट जारी की गई है उसके अनुसार सभी जिलों में तापमान में न्यूनतम गिरावट दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे अधिक तापमान दमोह, उज्जैन ग्वालियर गुना में 36 ​डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान रायसेन में 13 डिग्री दर्ज किया गया।

MP Weather Update, Pink cold, mp winter, news in hindi, mp weather foacast, oct mp weather, 6 oct mp weather update,bansal news

Advertisment
Bansal News news in hindi mp weather update mp weather foacast mp winter oct mp weather Pink cold 6 oct mp weather update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें