भोपाल। MP Weather Update एमपी में मौसम के मिजाज एक बार फिर बदलने वाले हैं। तीन दिन बाद एक बार फिर मौसम में परिवर्तन आने वाला है। आईएमडी imd के अनुसार प्रदेश में 8 अप्रैल से एक बार फिर मौसम में ठंडक घुल सकती है। वो इसलिए क्योंकि एक सिस्टम फिर से एक्टिव होने वाला है। जो प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश करा सकता है। मौसम विभाग ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है।
इस दिन से सक्रिय हो रहा है पश्चिमी विक्षोभ —
आपको बता दें 8 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। जिसके असर से एक बार बारिश संबंधी गतिविधियों में तेजी आना शुरू हो जाएगी। आईएमडी IMD के पूर्वानुमान के अनुसार मध्यप्रदेश में आज यानि 5 अप्रैल से एक बार फिर बारिश संबंधी गतिविधियां तेज होने वाली हैं। जिसमें ग्वालियर चंबल और जबलपुर संभाग में बादलों और बारिश का असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने 5 और 6 अप्रैल को बादल छाएंगे और तेज हवा के साथ बारिश की उम्मीद जताई है। राजधानी भोपाल में आज यानि 5 अप्रैल को सुबह से ही बारिश की संभावना है। 8 अप्रैल को ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा।
आज से इन जिलों में बदलेगा मौसम
आईएमडी IMD के पूर्वानुमान के अनुसार मध्यप्रदेश में आज यानि 5 अप्रैल से एक बार फिर बारिश संबंधी गतिविधियां तेज होने वाली हैं। जिसमें ग्वालियर चंबल और जबलपुर संभाग में बादलों और बारिश का असर देखने को मिलेगा। आज 5 अप्रैल को नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन, उमरिया, डिंडोरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में भी मौसम बदला सा रहेगा। तो वहीं अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। ग्वालियर में 5 से 10 अप्रैल के बीच बारिश के आसार जताए गए हैं तो वहीं जबलपुर में 6 और 7 अप्रैल को हल्के बादल छाए रहने के आसार हैं।