/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/mp-weather-update-5-1.jpg)
भोपाल। MP Weather Update: प्रदेश में मौसम की आंख मिचौली जारी है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार यानि आज से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है। जिसके चलते एक बार फिर कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं, लेकिन 15 अक्टूबर से एक बार फिर मौसम में बदलाव आने लगेगा। हालांकि प्रदेश में 95 प्रतिशत इलाकों से मानसून की विदाई हो चुकी है। 15 अक्टूबर से इस दिन से ठंड शुरू हो जाएगी।
भोपाल में पारा 35.2 डिग्री
दिन में गर्मी लोगों को सता रही है। प्रदेश में राजधानी भोपाल में पारा 35.2 डिग्री दर्ज किया गया। रिकार्ड के अनुसार 11 साल में पांचवी बार अक्टूबर में ऐसी गर्मी देखने को मिली है। तो वहीं अब रात में ठंडक बरकरार रहेगी। आपको बता दें बीते सालों में वर्ष 2013, 15, 17 और 2020 में भी पारा 35 डिग्री के पार पहुंचा था। रात में पारा फिर 20 डिग्री से नीचे आ गया और यह 19.8 डिग्री दर्ज किया गया।
छुटपुट बूंदाबादी के आसार आज से बदल सकता है मौसम
आज के मध्यप्रदेश के मौसम की बात करें तो प्रदेश में मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान है। तो वही एक पूर्वानुमान ये भी है कि उत्तर भारतीय राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के एमपी की ओर नमी आने से कहीं-कहीं छिट पुट बूंदाबांदी हो सकती है। इस दौरान दिन और रात के तापमान में गिरावट होने का भी अनुमान है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस दौरान भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित आसपास के जिलों में रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़त हो सकती है।
mp weather, mp breaking news, today mp weather, madhya pradesh ka mausam, imd bhopal, mp weather update
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें